Pride Month 2023: राहुल और केतन की लव स्टोरी है बेहद खास, जानें सफरनामा

HZ Exclusive: राहुल लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप में एक टीम लीडर और केतन नेट कैट मॉडलर के रूप में काम करते हैं। इस आर्टिकल में जानें दोनों की जर्नी।  

 
rahul and ketan love story

HZ Exclusive:हमारे सामाज में कुछ धारणाएं हैं जो रूढ़िवादी सोच को दर्शाती हैं। मगर, कुछ लोग बिना लोगों की सोच की परवाह किए बिना अपना रास्ता चुनते हैं। ऐसी ही एक खास स्टोरी हम आज आपके लिए लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में जानें राहुल और केतन का बेहद खास सफरनामा।

कौन हैं केतन बजाज

ketan bajaj journey

केतन बजाज मौजूदा समय में में स्विस रे, बैंगलोर में नेट कैट मॉडलर के रूप में काम कर रहे हैं। यहां तक पहुंचने की उनकी यात्रा जीत और संघर्ष दोनों से भरी रही। स्विस रे में शामिल होने से पहले केतन ने IISc बैंगलोर से पीएचडी की। पीएचडी के दौरान उन्हें भूकंप इंजीनियरिंग में काम के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था।

केतन बजाज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पले-बढ़े। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा डराने-धमकाने और गाली-गलौज का सामना किया। सिर्फ स्कूल में बच्चों ने ही नहीं, बल्कि रिश्तेदारों ने भी उनपर अपमानजनक टिप्पणियां की। "इसे लड़का नहीं लड़की होना चाहिए था", केतन को अक्सर इस तरह के कमेंट्स सुनने के लिए मिलते हैं जिससे उन्हें निराशा होती थी।

इसे भी पढ़ेंःLiving With Pride: रेनबो कम्युनिटी के लिए खास डेटिंग ऐप्स जो आ सकते हैं काम

जीवन की चुनौतियां

केतन ने कहा, "पीएचडी पूरी करने के बाद मैंने कॉलेज प्रोफेसर बनने का सपना देखा। मुझे देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों से ऑफर मिले, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे एक कठिन निर्णय लेना पड़ा। समावेशी वातावरण न मिलने के डर और एक लड़के के रिश्ते से जुड़े सवालों का सामना करने की वजह से कठिनाई हुई। इस वजह से मैंने अपना सपना छोड़ दिया।" हालांकि इस अनुभव ने केतन के संकल्प को और मजबूत बनाया।

लोगों के बर्ताव ने किया निराश

जीवन की कठिन परिस्थितियों के बारे में सवाल किए जाने पर केतन बताते हैं, "एक दफा मैंने 5 आदमियों द्वारा छेड़छाड़ और गाली दिए जाने का भयानक अनुभव किया था। मदद मांगने के लिए मेरे रोती हुई गूंज मुझे अभी भी मुझे परेशान करती है। उस समय मुझे ऐसा लगा जैसे कि मैं कभी न खत्म होने वाले अंधेरे के चक्र में फंस गया हूं।" इस घटना की वजह से केतन आज भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अकेले जाने से डरते हैं। अनजान लोगों से घिरे होने पर उन्हें घबराहट होती है।

केतन और राहुल की बेहद खास लव स्टोरी

rahul ketan love story

  • केतन बताते हैं, "राहुल मेरे साथी हैं। हम टिंडर के जरिए मिले थे। काफी दिनों तक चैट करने के बाद, हमने नोएडा में घर पर मिलने का प्लान बनाया। उस दिन हम मिले और एक पंजाबी फिल्म देखने बाहर गए। अगली सुबह वह वापस चंडीगढ़ चला गया। हमने वीकेंड में बार-बार मिलने के प्लान बनाएं क्योंकि राहुल और मैं अलग-अलग शहरों में थे। हमारी पांचवीं मुलाकात के बाद, जब वह चंडीगढ़ के लिए निकल रहा था, तो मुझे लगा कि कोई बहुत कीमती चीज मुझसे दूर जा रही है और मुझे उसे रोकना चाहिए।"
  • केतन कहते हैं, "जब राहुल वापस बस में यात्रा कर रहा था, तो मैंने उसे मैसेज किया, "शादी करेगा मुझसे?" और उसने उत्तर दिया, "रात को बात करते हैं"। मैं पूरे दिन के लिए परेशान था। खुद को दोष देते हुए कि मुझे उससे नहीं पूछना चाहिए था। राहुल ने मुझे वापस मैसेज किया, "वह पहले से ही एक लड़की के साथ सगाई कर चुका है। मैं नाराज हो गया और उसे मैसेज किया, "मुझे वापस मैसेज मत करो, इसे खत्म करते हैं"। राहुल ने मुझे मैसेज किया कि वो शादी को तोड़ रहा है और मुझसे पूछा "क्या तुम मेरे साथ हो, जो कुछ भी होगा, क्या तुम मेरे साथ रहोगे?" मैंने कहा, "हां"

इसके बाद राहुल ने केतन को फोन किया और बताया कि लड़की का परिवार उसके माता-पिता के पास आया है। राहुल के पेरेंट्स उसे बाबा और मनोचिकित्सकों के पास ले गए। इसके बाद राहुल ने चंडीगढ़ से नोएडा आने का फैसला लिया।

4 साल से एक साथ रह रहे हैं राहुल-केतन

अब साढ़े चार साल से ज्यादा हो गए हैं और राहुल-केतन एक ही छत के नीचे साथ रह रहे हैं। दोनों सुप्रीम कोर्ट के सकारात्मक फैसले का इंतजार कर रहे है। ताकी दोनों बैंगलोर में एक साथ घर खरीद सके और गोद ले सके।

अंत में केतन ने कहा कि हर क्वीयर व्यक्ति लचीलेपन और शक्ति का प्रमाण है। हम सम्मान, समझ और स्वीकृति के पात्र हैं। यदि एक सहयोगी होना आपके लिए कठिन है, तो कम से कम आप यह कर सकते हैं कि होमोफोबिक, ट्रांसफोबिक या क्वेरोफोबिक होने से बचें।

इसे भी पढ़ेंःLiving With Pride: ना आधार कार्ड ना नौकरी, किस तरह गुजरी है ट्रांसमैन कृष्णा की जिंदगी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Pride Month 2023: जानिए अपने गे बेटे को एक मां ने कैसे किया एक्सेप्ट

Photo Credit: HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP