अब बिना बायोमेट्रिक के भी बनवा सकते हैं Aadhaar कार्ड, जानिए कैसे

बिना बायोमेट्रिक के आधार कार्ड बनवाने की उन लोगों के लिए है जिनकी उंगलियां या आंखों के निशान नहीं हैं, या जो किसी अन्य कारण से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं करा सकते हैं।

Aadhar made without biometric

आधार कार्ड भारत में हर एक नागरिक के लिए मान्य है। यह एक ऐसा पहचान पत्र होता है, जो किसी भी काम में इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। इसमें अपनी निजी जानकारी के साथ साथ आपको बायोमेट्रिक डिटेल जैसे, फिंगरप्रिंट और आयरिश स्कैन भी कराना मैंडेटरी होता है। लेकिन अब बिना बायोमेट्रिक के भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए अलग से एक नियम है, इसका लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जो इन शर्तों और नियमों के अन्तर्गत आते हैं।

How can I download my Aadhar card without fingerprint

बिना बायोमेट्रिक के आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बिना बायोमेट्रिक के आधार कार्ड बनवाने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा उन लोगों के लिए है जिनकी उंगलियां या आंखों के निशान नहीं हैं, या जो किसी अन्य कारण से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं करा सकते हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक अब तक 29 लाख लोगों को बिना बायोमेट्रिक के आधार कार्ड जारी किए गए हैं।

लोकसभा के एक सत्र में राजीव चंद्रशेखर भारत सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री के मुताबिक बिना बायोमेट्रिक के आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास वैलिड मेडिकल रीजन होनी चाहिए। यानी अगर आपके फिंगरप्रिंट ब्लर हों, जिससे बायोमेट्रिक रिड न कर पा रही हो या फिर आप हैंडीकैप हैं, तो आप मेडिकल सर्टिफिकेट देकर आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वही अगर आयरिश स्कैन के लिए आपकी आंख में खराबी हैं या फिर आंखें नहीं हैं, तो इस हालात में भी आप आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

How can I get my Aadhar card if I have fingerprint problem

केंद्र सरकार के मुताबिक, दिव्यांगजन बिना बायोमेट्रिक के भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपनी मेडिकल सर्टिफिकेट सब्मिट करना होगा,जो ये साबित कर सके कि आपकी फिंगरप्रिंट और आयरिश स्कैन नहीं किया जा सकता है। ऐसे लोग अपना नाम, जेंडर, पता और जन्मतिथि के आधार पर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने हाथ और आंख की मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करनी होगी। इसके साथ ही आवेदन करते समय आपको अपनी दिव्यांगता की फोटो आधार कार्ड के लिए देनी होगी।

बिना बायोमेट्रिक के आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको ये दस्तावेज जमा करने होंगे:

  • आधार नामांकन फॉर्म
  • एक वैध पहचान पत्र, जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड
  • एक वैध पता प्रमाण पत्र, जैसे कि राशन कार्ड, बिजली बिल या टेलीफोन बिल
  • एक मेडिकल सर्टिफिकेट, जो यह प्रमाणित करता है कि आपको बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कराया जा सकता है।

आप बिना बायोमेट्रिक के आधार कार्ड के लिए इन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं:

  1. ऑनलाइन: UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और आधार नामांकन फॉर्म भरें।
  2. आधार सेवा केंद्र: अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं और आधार नामांकन फॉर्म भरें।
fingerprint scanner How can I get my Aadhar card if I have fingerprint problem

इसे भी पढ़ें: बिना डॉक्युमेंट्स के लिंक करना है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर तो करें ये काम

आवेदन करने के बाद, आपको आधार सेवा केंद्र से एक अपॉइंटमेंट लेनी होगी। अपॉइंटमेंट के समय, आपको आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। आधार सेवा केंद्र आपके दस्तावेजों की जांच करेगा और अगर वह सब कुछ ठीक पाता है तो, वह आपका आधार कार्ड जारी करेगा। बिना बायोमेट्रिक के आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में समय लग सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP