हर व्यक्ति अपनी और अपने परिवार को स्वस्थ देखना चाहता है लेकिन कई बार परिवार में लोगों को गंभीर बीमारियां हो जाती हैं जिनका इलाज अस्पताल में बहुत महंगा होता है। इस दुविधा का समाधान सरकार अपनी योजनाओं के जरिए करने का प्रयास करती है।
आपको बता दें कि भारत सरकार के द्वारा एक स्कीम चलाई जा रही है जिसका नाम है आयुष्मान भारत योजना। इस योजना के तहत सरकार गरीब वर्ग के लोगों की आर्थिक मदद करती है जिन लोगों के पास इलाज के लिए पैसों की कमी होती है।
आपको बता दें कि यह योजना नरेंद्र मोदी के द्वारा साल 2018 में शुरू की गई थी। इस योजना से अब तक कई लोगों को लाभ मिल चुका है अगर आप भी इस योजना से लाभ पाना चाहते हैं तो अंत तक यह लेख जरूर पढ़ें।
जानिए क्या है यह आयुष्मान भारत योजना?
सबसे पहले आपको बता दें कि इस योजना से सरकार आपको 5 लाख रुपये बीमा कवर प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार नए वेलनेस सेंटर भी स्थापित भी करती रहती है। आपको बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को यानी जिनके पास बीपीएल कार्ड है उन सभी को स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
इसके अन्तर्गत आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा बाकी आबादी को भी इस योजना के अंतर्गत लाने की योजना सरकार कर रही है।
इसे भी पढ़ें-Lic Saral Pension Plan:बुढ़ापे में नहीं सताएगा पैसे खत्म होने का डर, इस पॉलिसी से मिलेंगे हर महीने 12,000 रुपये
कौन-कौन आयुष्मान भारत योजना में आवेदन कर सकता है?
इस योजना के लिए वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं जो नीचे दिए गए लिस्ट में शामिल होंगे।
1)आवेदन करने वाला व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति का हो सकता है।
2) मजदूरी करने वाले
3)जिन लोगों के नाम पर कोई भी जमीन या संपत्ति नहीं है
4)ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले
5)जिनके पास कच्चा मकान है
6)परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है
7)आदिवासी लोग
इसे भी पढ़ें:इस पोस्ट ऑफिस स्कीम से मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, जानें पूरी जानकारी
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इस योजना में आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट होना चाहिए। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वह पर आपके डॉक्यूमेंट चेक होते है। जब सारे डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाएंगे तो लगभग 15 दिनों के बाद आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड मिल जाएगा।
इस कार्ड से आप इस योजना के अंतर्गत बताई गई बीमारियां जैसे प्रोस्टेट कैंसर, स्कल बेस सर्जरी, डबल वाल्व रिप्लेसमेंट, टिश्यू एक्सपेंड आदि तरह की बीमारियों की जांच और इलाज भी करवा सकते हैं। आपको बता दे कि इस योजना में पुरानी बीमारियों को भी कवर किया जाता है। इस स्कीम की सहायता से आप अपना या परिवार के सदस्य का जिसका गोल्डन कार्ड बना हो उसका पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
इस तरह से आपको और आपके परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों