सर्दियों में बच्चों संग घूमने का प्लान है तो इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना न भूलें

अगर आप भी सर्दियों में बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर उनकी हिफाज़त के लिए इन ट्रेविलिंग टिप्स को आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।

 

best tips for travelling with kids during winter

Tips for Traveling with Children in Winter: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। बच्चे भी समय-समय पर घूमने के लिए माता-पिता से जिद करते रहते हैं। इसलिए कई माता-पिता बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए भारत की हसीन जगहों पर पहुंचते रहते हैं।

सर्दियों के मौसम में कई माता-पिता बच्चों के साथ हिल स्टेशन तो कई माता-पिता रेगिस्तान में घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। ऐसे में अगर सर्दियों में मौसम में बच्चों संग घूमते समय काफी ध्यान रखने की जरूरत होती है, नहीं तो उनकी तबियत कभी भी खराब हो जाती है।

अगर आप भी सर्दियों में बच्चों संग घूमने का प्लान है तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके कई परेशानियों को आसानी से दूर कर सकते हैं।

सबसे पहले मौसम का ध्यान रखें

tips for travelling with kids

अगर आप बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको मौसम के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए। सर्दियों के मौसम में कई जगह अचानक ही बारिश होने लगती है। ऐसे में हिल स्टेशन या किसी अन्य जगह जाने से पहले मौसम की जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है।

अगर आप मौसम की जानकारी नहीं रखते हैं, तो आपके साथ-साथ बच्चों की तबियत भी खराब हो सकती है। इसलिए अगले 3-4 दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है, इसकी जानकारी जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें:दिव्यांग यात्रियों को ट्रेनों में मिलती हैं ये बेहतरीन सुविधाएं, आप भी लाभ उठाएं

एक्स्ट्रा गर्म कपड़े पैक करना न भूलें

tips for travelling with kids in hindi

सर्दियों में बच्चों संग हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको गर्म कपड़े पैक करने की जरूरत है। इसके लिए सिर्फ स्वेटर ही नहीं, बल्कि वूलन जैकेट, वूलन टोपी, दस्ताने और रेन कोट भी पैक करना न भूलें। इसके अलावा स्कार्फ, मफलर, जूते (विंटर बूट्स) और 2-3 जुराबें जरूर पैक करें। इसके अलावा 1-2 कंबल भी साथ में पैक करना न भूलें।(होटल में Night Stay करने से पहले चेक करें ये 5 चीजें)

थर्मल फ्लास्क रखें

Winter Travel Tips For Parents Travelling With Kids

यह हम सभी जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में हिल स्टेशन जैसी जगहों पर नॉर्मल पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ट्रिप को सुखद बनाने के लिए साथ में थर्मल फ्लास्क बहुत जरूरी हो जाता है।

थर्मल फ्लास्क में पानी लंबे समय तक गर्म रहता है। अगर घूमते समय गर्म पानी का ऑप्शन नहीं हो, तो आप थर्मल फ्लास्क का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार हिल स्टेशन में गर्म पानी नहीं मिलता है।

फर्स्ट एड बॉक्स साथ में जरूर रखें

travelling with kids during winter tips

अगर आप अपने साथ-साथ बच्चों को सर्दी-जुकाम से दूर रखना चाहते हैं, तो फिर आपको फर्स्ट एड बॉक्स जरूर पैक करना चाहिए। फर्स्ट एड बॉक्स में सर्दी-जुकाम से साथ-साथ बुखार, दर्द, उल्टी आदि कई चीजों की दवाइयां जरूर पैक करनी चाहिए। इसके अलावा फर्स्ट एड बॉक्स में चोट लगने या कटने-फटने की दवाइयां भी जरूर पैक करनी चाहिए, क्योंकि बच्चे ऐसी हरकत करते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:ठंड के मौसम में कश्मीर जाने की बना रहे हैं योजना तो इस तरह करें बजट में ट्रिप प्लान


इन टिप्स का भी ध्यान रखें

  • बच्चों संग सर्दियों में 2-3 दिन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आने-जाने के लिए टिकट पहले ही बुक कर लें।
  • अगर 2-3 दिनों के लिए घूमने जा रहे हैं, तो पहले से ही होटल बुक कर लें।(ट्रेन में व्हाट्सएप से भोजन ऑर्डर करना हुआ आसान)
  • सफर में खाने के लिए घर से स्नैक्स या फल पैक लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP