herzindagi
surat chennai expressway routes and all updates

Surat-Chennai Expressway: सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे को लेकर नया अपडेट, जानें किन शहरों को होने वाला है इससे फायदा

सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर आप लगभग 1271 किलोमीटर लंबा सफर कर सकते हैं। इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने के बाद यह दूसरा लंबा एक्सप्रेस-वे कहलाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-04-08, 17:26 IST

देश में एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है। एक्सप्रेसवे के निर्माण का सबसे बड़ा कारण देश में सड़क सुविधा अच्छी बनाना है। जिससे लोग ट्रेन पर निर्भर कम होंगे और ट्रैफिक की समस्या भी खत्म होगी। सड़क खराब होने पर लंबी दूरी की यात्रा पूरी करने में डबल समय लग जाता है। इसके साथ ही खराब सड़कों पर पेट्रोल भी ज्यादा लगता है और आपकी गाड़ी की हालत भी खराब होती है। यही कारण है कि खराब सड़कों पर लोग गाड़ी चलाने से बचते हैं। इसलिए, लोगों की सड़क सुविधा को अच्छा बनाने के लिए देश में इस समय कई एक्सप्रेसवे के निर्माण पर काम चल रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सूरत-चेन्नई एक्सप्रेस-वे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

सूरत-चेन्नई एक्सप्रेस-वे से किन शहरों को होगा फायदा?

surat chennai expressway routes and all updatesss

इस नए एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे की आधारशिला 19 जनवरी, 2023 में कर्नाटक में रखी गई थी। इसके बाद से काम शुरू है, लेकिन इसे बनने में अभी समय लगेगा। अभी महाराष्ट्र वाले रूट का काम 2027 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह 36.4 किमी का रास्ता है, जो अक्कलकोट के पास हसापुर से शुरू होगा। यह रूट महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा पर बडादल के बीच से निकलने वाला है। इसलिए, इस रुट्स पर पड़ने वाले शहरों को इससे फायदा पहुंचेगा। इस सड़क के बनने के बाद आप समझ सकते हैं कि इसके बनने से सूरत, चेन्नई, कर्नाटक और महाराष्ट्र का सफर आरामदायक और जल्दी पूरा करने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें-Beawar-Bharatpur Expressway: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी, ब्यावर से भरतपुर के बीच बनने जा रहा है 342 KM लंबा एक्सप्रेसवे

surat chennai expressway routes and all updatessss

  • इसके अलावा अभी कर्नाटक के मराडगी एस.अंडोला तक काम भी जारी है। इस रास्ते का काम लगभग 2026 तक बनाकर तैयार हो सकता है। इसके बन जाने पर मुंबई-बेंगलुरु NH48 से सफर करने वाले लोगों को फायदा होगा। क्योंकि, इस रूट्स पर लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। इसके 71 किलोमीटर के हिस्से पर काम किया जा रहा है।
  • सूरत-चेन्नई एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद 1,270 किलोमीटर में आप सफर पूरा कर लेंगे। अभी इस रास्ते को कवर करने में लगभग 1,600 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।
  • यह एक्सप्रेसवे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों से जुड़ेगा। इससे आप तिरुपति, कडप्‍पा और कुरनूल जैसे शहर भी घूम पाएंगे। जैसे काम पूरा होता जाएगा, इस एक्सप्रेस-वे की सड़कें आम लोगों के लिए खोल दी जाएंगी। 
  • एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें-  1 अप्रैल से इन एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का बढ़ गया किराया, यात्रा से पहले जान लें पूरी जानकारी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
सूरत-चेन्नई एक्सप्रेस-वे की लंबाई कितनी बनाई जा रही है?
यह एक्सप्रेस-वे 1,271 किमी (790 मील) लंबा बनाया जा रहा है, जो 6 लेन का होगा।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।