Surajkund Mela 2024: सूरजकुंड मेला देखने जाने से पहले पढ़ लें ये 5 जरूरी बातें

Surajkund Mela Opening Time: अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ सूरजकुंड मेला देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इन बातों के पूरी जानकारी होनी चाहिए। 

 

surajkund mela details you need to know

हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड मेले का आयोजन किया गया है। हर साल इस मेले का आयोजन होता है। इसकी शुरुआत 2 फरवरी से हुई है और यह 18 फरवरी तक चलने वाला है। ऐसे में लोग बेसब्री से यहां जाने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इन बातों का ध्यान रखें

travel mela

अगर आप मेला देखने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको मेले की टिकट पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप ऑनलाइन ही मेला टिकट बुक कर लें। इससे आपको वहीं जाकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगर आप टिकट ऑनलाइन बुक नहीं करेंगे, तो हो सकता है कि आपको वहां लाइन में लगना पड़े।

टिकट संभाल कर रखें

surajkund faridabad

मेले में एंट्री के समय आपसे टिकट दिखाने को कहा जाएगा। अगर आप अपनी टिकट घूम कर देंगे, तो आपको एंट्री नहीं मिलेगा। इसके अलावा आप एंट्री मिलने के बाद टिकट को फेंके नहीं। क्योंकि हो सकता है कि आपसे मेले में फिर से पुलिस अधिकारी टिकट दिखाने को कहें। मेले से बाहर निकलने तक आप टिकट संभाल कर रखें।(आखिर क्यों टूरिस्ट स्पॉट बनता जा रहा है हरियाणा)

  • टिकट का प्रिंट निकाल लें- अगर आपके फोन में चार्जिंग कम है, तो आप टिकट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि यह एक शिल्प मेला है। यहां आपको स्टाइलिश कपड़े नहीं मिलने वाले। इसलिए अगर आप कपड़ों की शॉपिंग के उद्देश्य से जा रहे हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
  • मेले में आपको तरह-तरह के स्वादिष्ट खानों का स्टॉल मिलेगा। लेकिन अगर आपका बजट कम है, तो यहां से कुछ न खरीदें। क्योंकि यहां आपको सभी चीजें महंगी मिलने वाली है। \
car parking in surajkund mela
  • पार्किंग के लिए आप ऑनलाइन पास भी बुक कर सकते हैं। इसमें आपको पार्किंग स्पेस के बारे में भी पता चलेगा। इससे आप अपने हिसाब से जगह का चयन कर सकते हैं।
  • मेला देखने जा रहे हैं, तो आप साथ में चाकू या किसी भी तरह का हिंसक सामान नहीं ले सकते। यहां आपसे गेट पर ही ले लिया जाएगा।
  • एक टिकट के साथ आप दो बार यात्रा नहीं कर सकते। अगर आपने जिस दिन टिकट बुक की है, उस दिन मेला नहीं देखने जा पाए, तो इस टिकट से दोबारा यात्रा नहीं कर सकते।
  • मेले में हर दिन अलग-अलग टिकट प्राइस तय किया गया है। सोमवार से शुक्रवार तक आपको 120/- रुपये देने होंगे। शनिवार और रविवार को टिकट का प्राइस बड़ जाएगा। इसके लिए आपको 180/- रुपये देने होंगे।(सर्दियों के मौसम में यहां जाएं ट्रैकिंग पर)

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP