आज के समय में सिंगल विमेन अपनी लाइफ में कुछ रोमांच करने के लिए घूमने का प्लान बनाती हैं। ब्रेकअप या पति से अलग होने के बाद की सिंगल महिला की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती। गहरे रिश्ते के टूटने का दर्द हर कोई नहीं समझ सकता। ऐसे समय में महिलाएं टूटा हुआ और असहाय महसूस करता है। इसलिए, ऐसे समय में वह घूमने के लिए अच्छी जगहों की तलाश करती हैं। अगर आप भी घूमने के लिए शहर से कहीं दूर जा रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। क्योंकि, अकेले यात्रा के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
महिलाएं अकेले यात्रा के दौरान ध्यान रखें
- सिंगल विमेन के लिए जरूरी है कि वह अपने परिवार के किसी सदस्य को रात में यात्रा के दौरान लाइव लोकेशन शेयर कर दें। अगर आप परिवार से शेयर नहीं कर पा रही हैं, तो आप अपने किसी दोस्त को सेंड कर सकती हैं। इससे अगर कोई समस्या होती है, तो आपको ट्रेक करना आसान हो जाता है।
- इसके अलावा सिंगल विमेन के लिए जरूरी है कि वह यात्रा के दौरान सेफ्टी टोल फ्री नंबर भी अपने फोन में सेव कर लें। ताकि मुसीबत पढ़ने पर फौरन आप मदद मांग सकें। आप पुलिस कंट्रोल रूम 100 और वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 नंबर को ध्यान रखें।
- अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए जरूरी होता है कि वह रात में यात्रा करने से बचें, इससे आपको यात्रा के दौरान सेफ्टी की चिंता कम रहेगा।
- इसके अलावा महिलाओं के लिए यह भी जरूरी है कि वह अपने साथ पेपर स्प्रे और सेफ्टी के लिए चीजें लेकर चलें, जिसका प्रयोग आप जरूरत पड़ने पर कर पाएं।
- अपने साथ कैश लेकर जरूर चलें और इसे अपने बैग में अलग-अलग जगह पर रख दें, इससे अगर पैसे खो जाते हैं, तो पूरे पैसे नहीं जाएंगे।
- कोशिश करें कि अपने साथ 2 फोन रखें, इससे अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो आप दूसरे फोन का प्रयोग कर सकती हैं, इसके अलावा अपने साथ पावर बैंक भी लेकर चलना चाहिए।
- अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए जरूरी है कि वह एक पेपर पर अपने खास लोगों का नंबर लिख कर रख लें। इससे अगर आपका फोन चोरी होता है या आपके पास पैसे खत्म हो जाते हैं, तो आप फोन करके सहायता मांग सकती हैं। यहट्रैवल टिप्सहमेशा आपके काम आएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों