साइबर फ्रॉड का शिकार होना वाकई में परेशान करने वाला अनुभव हो सकता है, लेकिन अब घबराएं नहीं!क्योंकि गृह मंत्रालय (एमएचए) हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने से आपको अपना पैसा वापस पाने में मदद मिल सकती है। हालांकि, यह गारंटी नहीं है कि हर मामले में पैसा वापस मिलेगा, लेकिन जल्दी कार्रवाई करने से सकारात्मक परिणाम की संभावना बढ़ जाती है।
अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें। यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर है। इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Cyber Fraud Alert: सरकार ने दी चेतावनी! गलती से इन 3 नंबर को डायल करने पर आपका अकाउंट हो सकता है खाली
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में साइबर ठगी के 65,893 मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 24.4 फीसदी अधिक है। साइबर क्राइम से निपटने में जुटे एक्सपर्ट कहते हैं कि ज्यादातर मामलों में छोटी सी लापरवाही ही फ्रॉड की वजह बनती है। अगर हम आर्थिक लेनदेन यानी बैंक से जुड़े मामलों में सजग रहें, तो किसी भी फ्रॉड से बच सकते हैं।
यहां बताया गया है कि आप एमएचए हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराकर और कुछ अन्य कदम उठाकर अपना पैसा वापस पाने की कोशिश कर सकते हैं:
एमएचए की यह हेल्पलाइन नंबर 155260 थी, जिसे अपग्रेड करके 1930 कर दिया गया है। आप 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जो कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर है। यह नंबर 24/7 उपलब्ध है और साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने में आपकी सहायता कर सकता है। कॉल करते समय, आपको अपनी शिकायत के डिटेल स्पष्ट रूप से बताना चाहिए, जिसमें शामिल हैं:
आपके साथ हुए साइबर क्राइम के प्रकार (जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, आईडी की चोरी, आदि)
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के अलावा, आप https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर भी अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। यह पोर्टल आपको अपनी शिकायत दर्ज करने और इसकी स्टेटस को ट्रैक करने की सुविधा भी देता है।
अगर आपका पैसा बैंक अकाउंट से निकाला गया है, तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और उन्हें धोखाधड़ी के बारे में सूचित करें। बैंक आपके अकाउंट को ब्लॉक करने और धोखाधड़ी वाले लेनदेन को रद्द करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है डिजिटल अरेस्ट? रखें इन बातों का ख्याल वरना आप भी हो सकते हैं शिकार
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।