Checklist for Mountain Trips: घूमने की बात हो और पहाड़ों को याद ना किया जाए ऐसा कैसे हो सकता है। खासतौर पर गर्मियों में लोगों को पहाड़ों पर जाकर समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। अगर आप भी पहाड़ों पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस आर्टिकल में जानें कि आखिर आपको बैग पेक करते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
शूज ले जाना ना भूलें
पहाड़ों की यात्रा करते वक्त अक्सर लोगों के पैरों में दर्द होने लग जाता है। इसके पीछे की वजह है शूज ना ले जाना। अगर आप पहाड़ों पर ट्रैवल करते वक्त शूज नहीं ले जाएंगे तो आपको ट्रैकिंग करते वक्त बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
गर्म कपड़े
पहाड़ों का मौसम बहुत अलग होता है। आपको वहां जाकर ठंड लगेगी, इसलिए आफ अपने साथ कुछ गर्म कपड़े ले जाएं। शॉल या जैकेट आपके बैग में ज्यादा जगह भी नहीं लेंगे और आपको ठंड से भी बचाएंगे।
एक्सट्रा बैग
पहाड़ों पर कुछ चीजें बहुत सीमित होती हैं। ऐसे में छोटा-मोटा सामान या गीले कपड़ों को रखने के लिए आपको पास एक्सट्रा बैग जरूर होने चाहिए। ऐसा ना होने पर आपकी जरूरी चीजें गीली हो सकती हैं।
खाने का सामान
पहाड़ों पर या किसी भी अन्य जगह पर जाने वक्त आपको बैग में डिहाइड्रेशन ड्रिंक और खाने की थोड़ी बहुत चीज साथ लेकर जानी चाहिए। बहुत बार पहाड़ों पर दूर-दूर तक कोई दुकान नहीं होती। ऐसी परिस्थिती में यह सामान बहुत काम आता है।
इसे भी पढ़ेंःसोलो ट्रिप पर जाने वाली महिलाएं इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों