Tips For Monsoon Trek: मानसून ट्रेकिंग का मजा आएगा दोगुना, फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स एंड ट्रिक्स

Monsoon Trekking Hacks: अगर आप भी मानसून में ट्रेकिंग का मजा लेने के लिए निकल रहे हैं, तो सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए इन एडवेंचर ट्रिप और ट्रिक्स को भूलकर भी इग्नोर न करें। 

 

know monsoon trekking safety tips and tricks

Essential Items for Monsoon Treks: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, तो वो हर मौसम में अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।

घूमने के साथ-साथ कई लोग एडवेंचर एक्टिविटी भी करना खूब पसंद करते हैं। इसलिए कई लोग रिवर राफ्टिंग, स्काईडाइविंग, पैराग्लाइडिंग, हाईकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग के लिए पहाड़ों में निकलते रहते हैं।

एडवेंचर एक्टिविटी की बात होती है, तो कई लोग सबसे अधिक ट्रेकिंग करना पसंद करते हैं। ट्रेकिंग करना एक मजेदार चीज तो है, लेकिन अगर कोई मानसून में ट्रेकिंग करने के लिए निकलता है, तो कुछ जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है।

अगर आप भी मानसून में ट्रेकिंग का मजा उठाने के लिए पहाड़ों में निकल रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके मानसून ट्रेकिंग को सुरक्षित और यादगार बना सकते हैं।

सही जगह का चुनाव करें

monsoon trekking tips

अगर आप मानसून में ट्रेकिंग का शानदार लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको सही जगह का चुनाव करना होगा। अगर आप मानसून में ट्रेकिंग के लिए ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों का जाने का सोच रहे हैं, तो फिर आपके लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

मानसून में ट्रेकिंग के लिए आप सतलाल जगह का चुनाव कर सकते हैं। अगर सफर के बीच में छोटे-छोटे चट्टान भी हो तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। इसके, अलावा जहां बाढ़ का खतरा या लैंडस्लाइड का खतरा हो, वहां कतई भी ट्रेकिंग के लिए नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा तेज बारिश में भी न निकलें।

इसे भी पढ़ें:नासिक के इन Water Parks में जाने पर नहीं होगा ज्यादा खर्चा, परिवार के साथ जाएं

ग्रुप में ट्रेकिंग के लिए निकलें

monsoon trekking safety tips know

अगर आप ट्रेकिंग के लिए निकल रहे हैं, तो आपको ग्रुप में निकलना चाहिए। खासकर, मानसून में ग्रुप के साथ जरूर निकलना चाहिए। अगर आप ग्रुप के साथ मानसून में ट्रेकिंग के लिए निलते हैं, तो आपको मजा भी आएगा और किसी भी मुसीबत में वो आपके काम भी आ सकते हैं।

ग्रुप में ट्रेकिंग पर निकलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आसानी से कठिन से कठिन ट्रेक को पार सकते हैं। इसके अलावा दोस्त एक दूसरे को ट्रेकिंग के दौरान गाइड भी करते रहते हैं।

वॉटर प्रूफ बैग लेकर चलें

best monsoon trekking tips

अगर आप मानसून में ट्रेकिंग के लिए निकल रहे हैं, तो फिर वॉटर प्रूफ बैग शत प्रतिशत की जरूरत पड़ेगी। अगर आप इसके बिना ट्रेकिंग पर निकलते हैं, तो फिर आपका सामान खबर तो होगा ही साथ में ट्रेकिंग का मजा भी किरकिरा हो जाएगा।

अगर आपके पास वॉटर प्रूफ बैग नहीं है, तो एक सामान्य बैग के साथ एक प्लास्टिक कवर भी कैरी का सकते हैं और जब बारिश हो तो प्लास्टिक से बैग को ढक सकते हैं।(सातताल में इन चीजों का जरूर उठाएं लुत्फ)

स्पाइक शूज और रेनकोट पहनना न भूलें

मानसून में ट्रेकिंग के लिए पहाड़ों में निकल रहे हैं, तो आके पास रेन कोट का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास रेन कोट है, तो आपने आप को भीगने और बीमार होने से बचा सकते हैं।

रेन कोट के अलावा आपके पास स्पाइक शूज का होना बहुत जरूरी है। मानसून में ट्रेकिंग के दौरान पैर बहुत अधिक स्लिप करता है, ऐसे में स्पाइक शूज पहनकर चलते हैं, तो स्लिप होने का डर नहीं रहता है। आजकल मार्केट में सस्ते दामों पर आसानी से स्पाइक शूज मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:ट्रेन में खराब खाना मिलने पर इस तरह करें शिकायत


इन टिप्स का ही ध्यान रखें

best monsoon trekking tips in hindi

  • मानसून में ट्रेकिंग के लिए निकल रहे हैं, तो अन्य कई टिप्स पर भी ध्यान दे सकते हैं। जैसे-
  • ट्रेकिंग पर निकलने से पहले कुछ जरूरी दवाइयों को पैक करना न भूलें।
  • सफर के लिए आप कुछ फास्ट फूड भी पैक कर सकते हैं।(जुलाई में इन जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें)
  • मानसून में ट्रेकिंग के लिए कैम्पिंग टेंट साथ लेकर चलना चाहिए।
  • ट्रेकिंग के लिए आप टोपी भी पहन सकते हैं, ताकि पानी आंखों पर न पड़ें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP