परिवहन का सबसे सस्ता और आरामदायक साधन ट्रेन है। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले के लिए ट्रेन ही अच्छा ऑप्शन होता है। क्योंकि इसमे भले ही समय ज्यादा लगता हो, लेकिन पैसे कम लगते हैं। एक आम आदमी के लिए इससे सफर करना सबसे आसान है। क्योंकि वह हर बार हवाई जहाज से सफर नहीं कर सकते।
उनके पास इतना बजट नहीं है कि वह एक तरफ की फ्लाइट का 5000 से लेकर 6000 हजार रुपये तक भरे। लेकिन अक्सर ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को खाने को लेकर शिकायत रहती है। अगर आप भी खराब खाने की वजह से परेशान है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
अक्सर रेलवे की तरफ से मिलने वाले खाने में लोगों को शिकायत रहती है। लोग सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर करते हैं। कभी खाने में कॉकरोच मिलता है, तो कभी खाने में तेल ज्यादा और खराब टेस्ट आता है। लेकिन इसमें लोग कुछ नहीं कर पाते। उन्हें खाना फेंकना पड़ता है और उनके पैसे भी वेस्ट चले जाते हैं। कई बार लोग ट्रेन सेवाओं को लेकर शिकायत करते हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
इसे भी पढ़ें- ट्रेन के General और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें
इसे भी पढ़ें- ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें
कई बार लोग रेलवे स्टेशन में अंदर की तरफ लगे स्टॉल से भी खाना लेते हैं। कई फूड स्टॉल यात्रियों को बासी या गंदा खाना खिलाते हैं। इससे उनकी तबीयत खराब हो जाती है। लेकिन यात्रियों को लगता है कि इसमें रेलवे उनकी मदद नहीं करेगा। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आप गलत है। रेलवे स्टेशन के अंदर लगे स्टॉल की आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।