Himachal Pradesh Travel: दिल्ली से सिर्फ 4 हजार में मैक्लोडगंज घूम आएं, ऐसे बनाएं प्लान

हाल में ही दिल्ली से मैक्लोडगंज घूमने गया था और सिर्फ 4 हजार में मजेदार तरीके से मैक्लोडगंज को एक्सप्लोर कर लिया। लेख में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप कम पैसे में मैक्लोडगंज घूम सकते हैं। 

 

mcleodganj travel tips from delhi personal experience

Mcleodganj Travel Tips From Delhi: मैक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। इसलिए मैक्लोडगंज हिमाचल में घूमने जाने वाली सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है।

मैक्लोडगंज की खूबसूरती को निहारने के लिए सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अगर आप भी आने वाले दिनों में मैक्लोडगंज घूमने का प्लान बना रहे हैं, हम आपको बताने जा रहे हैं कि महज 4 हजार में कैसे मैक्लोडगंज को एक्सप्लोर कर सकते हैं?

दिल्ली से मैक्लोडगंज घूमने का प्लान बनाएं

mcleodganj travel tips from delhi

अगर आप दिल्ली से मैक्लोडगंज घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि सिर्फ 4 हजार में मैक्लोडगंज को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस से मैक्लोडगंज पहुंचना होगा।

दिल्ली से मैक्लोडगंज के लिए बस चलती रहती है और नॉन एसी बस का किराया 720 रुपये के आसपास होता है। आप दिल्ली स्थित ISBT कश्मीरी गेट से बस लेकर धर्मशाला पहुंच सकते हैं।

धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने के लिए लोकल बस ले सकते हैं जिसका किराया 20 रुपये होता है। दिल्ली से मैक्लोडगंज जाने और मैक्लोडगंज से दिल्ली आने में 1480 रुपये लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:Himachal Travel: हिमाचल की इन जगहों पर फ्री में ठहरकर आप भी घूमने का लुत्फ उठाएं

मैक्लोडगंज मुख्य चौराहा से हटकर रूम बुक करें

where to stay in mcleodganj travel tips from delhi personal experience

अगर आप सस्ते में अच्छा होटल बुक करना चाहते हैं, तो फिर आपको मैक्लोडगंज मुख्य चौराहा से कुछ दूरी पर रूम बुक करना चाहिए। हमने भी कुछ ऐसा ही किया था।(शिमला में घूमने जगहें)

मैक्लोडगंज मुख्य चौराहा से हटकर कुछ दूरी पर रूम बुक करते हैं, तो 600-800 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाते हैं। रूम में गरम पानी, नाश्ता आदि कई चीजों की सुविधा भी मिल जाती है। इसके लिए आप माउंटेन व्यू होटल में रूम बुक कर सकते हैं।

  • नोट: किसी ब्रोकर के चक्कर में न पड़े।

घूमने के लिए स्कूटी बुक करें

mcleodganj travel tips

अगर आप मैक्लोडगंज की खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो पहुंचते ही स्कूटी बुक कर लें। मैक्लोडगंज में 500-600 रुपये के बीच में आसानी से स्कूटी मिल जाती है।(धर्मशाला में घूमने जगहें)

आपको बता दें कि रेंट पर स्कूटी लेने के बाद आपको खुद से उसके अंदर तेल डलवाना होता है। इसलिए आप जरूरत के हिसाब से तेल डलवा सकते हैं और शहर को 1 से 2 दिनों में अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • नोट: स्कूटी पहले से टूटी-फूटी हो तो वीडियो बना लें।

लोकल रेस्टोरेंट में खाने पहुंचें

अगर आप सस्ते में अच्छा भोजन करना चाहते हैं, तो फिर आपको लोकल रेस्टोरेंट में पहुंचना चाहिए। लोकल रेस्टोरेंट में वेज से लेकर नॉन वजे खाना बहुत कम पैसे में मिल जाता है।

आप दिन के हिसाब से खाने पर करीब 300-400 रुपये आसानी से खर्च करते सकते हैं। अगर आप कुछ हटके खाना चाहते हैं, तो फिर आप तिब्बती, चाइनीज आदि रेस्टुरेंट में जा सकते हैं। इसके लिए आप पंजाबी ढाबा पहुंच सकते हैं।

मैक्लोडगंज में घूमने की जगहें

mcleodganj travel tips from delhi by road

मैक्लोडगंज में एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप भागसूना वॉटरफॉल, भागसूनाथ का मंदिर, डल झील, नामग्याल, टी-गार्डन तिब्बती संग्रहालय और सूर्योदय और सूर्यास्त व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि भागसूनाथ का मंदिर परिसर में एक स्विमिंग पूल है, जिसमें आप फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:शिमला नहीं, अब यह जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद


मैक्लोडगंज घूमने में खर्च कुछ इस तरह करें

  • दिल्ली से मैक्लोडगंज आने-जाने का किराया-1480 रुपये।
  • मैक्लोडगंज में रूम पर खर्च-800 रूपये।
  • घूमने के लिए स्कूटी का किराया-500 रुपये और तेल 200-300 रुपये का।
  • दिन के हिसाब से खाना खाने में करीब 400 रुपये का खर्च।
  • अगर 4 हजार में से कुछ पैसे बच जाते हैं, तो आप अपने लिए शॉपिंग भी कर सकते हैं या कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP