herzindagi
image

नागरहोल नेशनल पार्क में घूमने जाना पड़ेगा सस्ता, जानें टिकट से लेकर सभी जानकारी

नागरहोल नेशनल पार्क भारतीय वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। यहां आप जीप सफारी और वन्यजीव सफारी का मजा उठा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-21, 20:44 IST

कर्नाटक में स्थित नागरहोल नेशनल पार्क हाथियों के लिए जाना जाता है। यहां एशियाई हाथी पाए जाते हैं। अगर आपको छोटे से लेकर विशाल हाथियों का झुंड एक साथ देखना है, तो आप एक बार यहां जाने का प्लान जरूर बनाएं। यकीन मानिए इस खूबसूरत नजारों को आप अपने दिल से निकाल नहीं पाएंगे। यह पार्क कुल 643.392 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जिससे आपको यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी।

नागरहोल नेशनल पार्क की खासियत

karnataka nagarhole national park ticket price time and all details

  • इसका नाम नागरहोल नदी के नाम से रखा गया है। यह इसके केंद्र से होकर बहती है।
  • यहां हरे-भरे पेड़ और तरह-तरह के जानवर देखने के साथ-साथ घाटियां, छोटी नदियां और झरने भी आपको देखने को मिलेंगे।
  • पार्क में बाघ, हाथी, भारतीय पैंथर, गौर और हिरण जैसे वन्यजीव आप देख पाएंगे।
  • घूमने जाने का अच्छा समय- अक्टूबर से मई के बीच में यहां जाना अच्छा रहता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश के ये खूबसूरत नेशनल पार्क

नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान में सफारी का समय

जीप सफारी में 6 यात्री बैठ सकते हैं, जबकि बस सफारी में 25 से 30 यात्री बैठ सकते हैं।

  • सुबह - 5:30 बजे से 10:00 बजे तक
  • शाम- 3:00 बजे से 7:00 बजे तक

इसे भी पढ़ें- Jammu And Kashmir Famous Park: ये हैं जम्मू कश्मीर के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क्स, वाइल्ड लाइफ का उठाएं बेहतरीन मजा

नाव सफारी

  • सुबह- 6:30 बजे से 9:15 बजे तक
  • शाम- 3:30 बजे से 6:15 बजे तक

बस सफारी

  • सुबह- 6:00 बजे से 9:00 बजे तक
  • शाम : 3:00 बजे से 5:00 बजे तक

नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान तक कैसे पहुंचे

karnataka nagarhole national park ticket price time and all details2

  • सड़क मार्ग से- एसएच 86 के माध्यम से आप आसानी से पहुंच सकते हैं।
  • ट्रेन से- मैसूर रेलवे स्टेशन, नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 80 किमी की दूरी पर है। यह निकटतम रेलवे स्टेशन है।
  • फ्लाइट से- मैसूर हवाई अड्डा, जो 96 किमी की दूरी पर स्थित है। यह बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।