herzindagi
how to spend one night without hotel and tent booking in maha kumbh prayagraj

तीसरे शाही स्नान के लिए गए है महाकुंभ तो जानें बिना होटल और टेंट के कैसे बिताएं एक रात

महाकुंभ मेला में शाही स्नान के दिन का हर कोई इंतजार करता है। आज शाही स्नान का तीसरा दिन है। इसमें कुल 6 शाही स्नान होने वाले हैं, जिसमें अभी 3 शाही स्नान बाकी है। लेकिन महाकुंभ मेला के दौरान अन्य दिनों में भी शाही स्नान करना शुभ होता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप शाही स्नान के दिन ही मेला में जाएं।
Editorial
Updated:- 2025-02-03, 13:26 IST

महाकुंभ मेला में तीसरा शाही स्नान का दिन आज 3 जनवरी को मनाया जा रहा है। ऐसे में कई लोग हैं, जो प्रयागराज पहुंचने के लिए रास्ते में होंगे। ऐसे में देर से पहुंचने वाले लोगों को आज रात प्रयागराज में ही बितानी पड़ेगी। जो लोग दूर शहरों से आ रहे हैं, उन्हें यहां के रास्तों के बारे में भी खास जानकारी नहीं होगी। क्योंकि शाही स्नान के दिन उन्हें मेला क्षेत्र के आस-पास तक ऑटो नहीं मिलेगा। शाही स्नान के दिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से प्रशासन ने कई रास्तों को बंद कर दिया है। जो लोग अभी प्रयागराज नहीं पहुंचे हैं या रास्ते में उनके लिए हम खास जानकारी लेकर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

महाकुंभ में फ्री में रहने की जगह

how to spend one night without hotel and tent booking in maha kumbh prayagraj

  • कई लोग हैं, जो एक रात के लिए महाकुंभ में गए हैं और उनकी वापसी की ट्रेन शाही स्नान के अगले दिन है। ऐसे में वह होटल और टेंट बुक नहीं कर सकते, क्योंकि एक रात के लिए उन्हें भारी खर्चा करना पड़ जाएगा। ऐसे लोगों रैन बसेरा में रात गुजार सकते हैं। प्रयागराज में जगह-जगह रैन बसेरा लगाए गए हैं, इसमें महिलाओं के लिए पिंक रैन बसेरा भी बनाया गया है।
  • यह रैन बसेरा आपको प्रयागराज के पी. डी टंडन पार्क में यह सुविधा दी गई है। आप इन रैन बसेरा में फ्री में रह सकते हैं। इसमें गद्दा और कंबल भी मिलता है। लेकिन भीड़ की वजह से ऐसा हो सकता है कि कंबल मिलना मुश्किल हो जाए।
  • इसके अलावा आप सेक्टर 6 में रैन बसेरा में रात गुजारने जा सकते हैं। यहां आपको भीड़ देखने को मिलेगी, लेकिन रात खुले आसमान के नीचे बिताने की जगह आप इनमें जा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप प्रयागराज में धर्मशाला में भी रात गुजार सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ में भगदड़ की खबर से घबराए यात्री, स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे लोग जान लें मेला में कब मिलेगी कम भीड़

तीसरे शाही स्नान के दिन कौन से रास्तों से खुले?

how to spend one night without hotel and tent booking in maha kumbh prayagraj1

  • मेला प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जानकारी देते हुए बताया है कि जो लोग अरैल से झूंसी जा रहे हैं वह पुल नंबर 28 के रास्ते से जाएं। यह लोगों के लिए खुला है।
  • जो लोग संगम से झूसी मार्ग पर जाना चाहते हैं, वह पुल नम्बर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 व 25 से जा सकते हैं। यह सभी रास्ते श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं।
  • झूंसी से संगम जाने का प्लान बना रहे लोगों को पुल नंबर 16, 18, 21 और 24 लेना होगा।
  • जो लोग झूंसी से अरैल की तरफ जा रहे हैं, उनके लिए पुल नंबर 27 और 29 खुला है।
  • ट्रैफिक से लेकर भीड़ मैनेजमेंट के लिए यह सुविधा की गई है, ताकि एक ही रास्तों पर ज्यादा भीड़ न बढ़े। महाकुंभ के नए नियम अगर आपको पता हैं, तो यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 New Rules: महाकुंभ VIP पास रद्द..अब नहीं जाएंगी गाड़ियां, जानें भगदड़ के बाद यूपी सरकार ने मेला को लेकर क्या किए नए बदलाव

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।