How to reach pashupatinath temple from patna: सावन के पावन महीन में भगवान शिव के प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों के दर्शन से भक्तों के बिगड़े हुए काम बन जाते हैं। इस साल 11 जुलाई से शुरू सावन का महीना 9 अगस्त तक चलने वाला है। सावन के पावन में महीने कई लोग काशी विश्वनाथ मंदिर, तो कोई बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शान करने पहुंचते हैं। बिहार के पड़ोस में स्थित नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर भी हिन्दुओं का के प्रमुख तीर्थ स्थल है। सावन में भी यहां बिहार के लगभग हर शहर में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं पटना से कम बजट में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कैसे पहुंच सकते हैं।
पशुपतिनाथ मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है। पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचने से पहले यह जान लेते हैं कि यह मंदिर नेपाल के किस शहर में स्थित है। पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल राजधानी काठमांडू में स्थित है।
पटना से फ्लाइट द्वारा काठमांडू आसानी से पहुंचा जा सकता है, लेकिन ट्रेन और बस से जाने के आप बिहार के रक्सौल पहुंच सकते हैं और रक्सौल से बहुत कम बजट में पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: केरल के 5 सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर, जहां जाना हर भक्त के लिए होता है एक वरदान
पटना से पशुपतिनाथ मंदिर ट्रेन द्वारा पहुंचना सस्ता और आसान माना जाता है।
पटना से पशुपतिनाथ मंदिर बस से भी आप पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बैद्यनाथ धाम जाने का प्लान है, तो जानें सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की पूरी जानकारी
नेपाल का काठमांडू एक खूबसूरत शहर है, जहां देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते रहते हैं। पशुपतिनाथ मंदिर के आसपास में 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच में अच्छे कमरे मिल जाते हैं। आप बजट के हिसाब से नॉन एसी रूम भी ले सकते हैं, ताकि सस्ता पड़े।
काठमांडू देशी और विदेशी फूडस के लिए भी जाना जाता है। पशुपतिनाथ मंदिर के आसपास ऐसे कई होटल और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जहां शाकाहारी भोजन परोसा जाता है। 200-300 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।