herzindagi
how to go back your city without train ticket after attending mahakumbh 2025

महाकुंभ 2025 में शामिल होने के बाद नहीं मिल रही है वापसी के लिए ट्रेन टिकट, तो जानें कैसे कर सकते हैं यात्रा

29 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान किया जाने वाला है। ऐसे में इस खास मौके पर लाखों लोग महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-27, 18:40 IST

महाकुंभ में शामिल होने के बाद लोगों को वापस अपने शहर आने में दिक्कत हो रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लोग वापसी के लिए टिकट बुक नहीं करवा रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि महाकुंभ में भीड़ ज्यादा है, इसलिए क्या पता उन्हें वहां कितना टाइम लग जाए। केवल ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग नहीं, बल्कि बस से सफर करने वाले लोग भी ऐसा कर रहे हैं। बस से सफर करने वाले जाने की टिकट बुक नहीं कर रहे हैं। इसलिए उन्हें वापसी के लिए बसों में खाली सीट खोजना भारी पड़ रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बिना ट्रेन टिकट वापस अपने शहर के लिए यात्रा कर सकते हैं।

महाकुंभ से वापसी के लिए ये टिप्स आएंगे काम

how to go back your city without train ticket after attending mahakumbh

भले ही आप ट्रेन या बस से महाकुंभ पहुंच गए हैं, लेकिन वापसी के लिए आपको आसानी से टिकट नहीं मिलने वाली। महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है, इसके बाद भी लोगों को ट्रेन में टिकट लेने में मुश्किल हो रही है। इसलिए ऐसे लोग बस से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। शाही स्नान के दिन बस में यात्रा के लिए भी प्री-बुकिंग करना जरूरी है। लेकिन, फिर भी आपको बसों में सीटें खाली मिल जाएंगी।

आप आधी रात में बस टिकट बुक करें, क्योंकि ऐसे समय में आपको टिकट मिलना आसान हो जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुक करने की बजाय आप बस स्टैंड पर जाकर टिकट बुक करें। क्योंकि इससे आपको सरकारी बसों में भी सीट मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन होगा तीसरा शाही स्नान, अपनी गाड़ी से यात्रा का प्लान बना रहे लोग जान लें जरूरी जानकारी

how to go back your city without train ticket after attending mahakumbh 1

  • अगर बस से यात्रा करना आपको सही नहीं लग रहा है, तो आप शेयरिंग कैब से भी यात्रा कर सकते हैं। कई ऑनलाइन ऐप पर शेयरिंग कैब का ऑप्शन मिलता है। इस ऐप में भी जो भी लोग आपके शहर की तरफ जा रहे, होते हैं, वह सीट के बारे में अपडेट करते रहते हैं।
  • इसके अलावा आप अलग-अलग प्लेटफार्म से ट्रेन और बस बुक करने की कोशिश कर सकते हैं। प्रयागराज में कई स्टेशन है, जहां से ट्रेनें चलती है। आप चाहें, तो प्रयागराज के पास स्थित शहर तक पहले ट्रेन या बस लें, इसके बाद वहां से आप अपने शहर के टिकट बुक करें।
  • ध्यान रखें कि बिना वापसी की टिकट के महाकुंभ जाना ठीक नहीं है। इसलिए कोशिश करें कि आप आने-जाने की दोनों टिकट पहले ही बुक करवा लें। क्योंकि, करोड़ों लोग महाकुंंभ मेला में जा रहे हैं, ऐसे में यहां साधन मिलना आसान नहीं है। महाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारी अगर आप पहुंचने से पहले ही रखते हैं, तो आपको यात्रा में दिक्कत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ जा रहे लोग ध्यान रखें, जानें ट्रेन से उतरने के बाद कितने किमी चलना पड़ेगा आपको

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।