Republic Day Parade: ऑनलाइन या ऑफलाइन किस तरह मिलेगा गणतंत्र दिवस की परेड का टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

Republic Day Parade Ticekts Price 2024: आज के इस आर्टिकल में हम आपको परेड टिकट के प्राइस से लेकर टिकट बुक करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। इसकी मदद से आप आसानी से लाइव परेड देख पाएंगे। 

 

tips to buy republic day  parade tickets online

देशभर में इस समय 26 जनवरी को इंडिया गेट पर होने वाले परेड शो की चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि परेड शो का नजारा इतना शानदार होता है कि लोग दिनभर टीवी के आगे ही बैठे रहते हैं। हर कोई चाहता है कि उसे गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड को लाइव देखने का मौका मिले।

लेकिन टिकट नहीं होने की वजह से वह परेड देखने नहीं जा पाते। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर बैठे ही परेड टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

गणतंत्र दिवस की परेड का टिकट कैसे मिलेगा (How To Get Entry In 26 January Parade)

How To Get Entry In  January Parade

अगर आप भी परेड देखने जाना चाहते हैं, तो एक बात जान लें कि बिना टिकट के आपको परेड देखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आप ऑनलाइन परेड देखने के लिए पास खरीद सकते हैं। यह पास आपको रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की इन ऐतिहासिक जगहों को करें एक्सप्लोर

गणतंत्र दिवस की परेड के लिए इस तरह करे पास अप्लाई (How To Book Republic Day Tickets Online)

How To Book Republic Day Tickets Online

  • रक्षा मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर आपको अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा।
  • इसे लॉगइन करने के बाद ही आप एंट्री टिकट प्राप्त कर पाएंगे।
  • नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा। (26 जनवरी वीकेंड पर यहां बनाएं घूमने का प्लान)
  • इसे फील करने के बाद आपको 26 जनवरी परेड का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको लिंक पर क्लिक करना है और टिकट बुक करना है।
  • इसके बाद आपको टिकट नंबर का चुनाव करना होगा। आप एक बार में केवल 4 टिकट ही बुक कर सकते हैं।
  • UPI समेत डेबिट और क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन भी आपको दिया जा रहा है। इसकी मदद से आप टिकट फीस भर सकते हैं।
  • ध्यान रखें परेड देखने जाने समय अपने साथ आधार कार्ड और टिकट ले जाना न भूलें।

गणतंत्र दिवस की परेड के लिए टिकट प्राइस (Republic Day Parade Ticekts Price 2024)

Republic Day Parade Ticekts Price

  • ध्यान रखें कि आरक्षित सीटों के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे।
  • अगर आप ऑनलाइन टिकट भी बुक कर रहे हैं, तो भी आपको यह फीस भरनी होगी।
  • अनारक्षित सीटों के लिए फीस 20 रुपये है।

ऑफलाइन यहां से मिलेगा गणतंत्र दिवस की परेड का टिकट (Republic Day Offline Tickets Counter)

Republic Day Offline Tickets Counter

  • आईडीटीसी (भारत पर्यटन विकास निगम) यात्रा काउंटर से आप टिकट ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इसके लिए आप साथ में आधार कार्ड या किसी भी तरह के आइडी प्रूफ की कॉपी लेकर जाएं।
  • दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) काउंटर से भी आपको परेड के लिए टिकट मिल जाएगा।
  • इसके अलावा संसद भवन स्वागत कार्यालय, जनपथ और भारत सरकार पर्यटक कार्यालय से भी टिकट ले सकते हैं।

टिकट बुकिंग का आखिरी दिन है आज (Republic Day Tickets Booking Link 2024)

Republic Day Tickets Booking Link

  • टिकट बुकिंग की सुविधा 10 जनवरी 2024 से शुरू हुई थी और आज 25 जनवरी को इसका आखिरी दिन है।
  • परेड की शुरूआत सुबह 9:30 बजे से 10 बजे के बाद शुरू होगी।
  • परेड हर साल विजय चौक से इंडिया गेट तक होती है। जिसमें आपको तरह-तरह की झांकियां देखने का मौका मिलेगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP