दिवाली पर बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही है ये स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों से उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों तक जाने के लिए यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है।  

how to book special train for diwali CHHATH POOJA

त्योहारों के सीजन में लोगों को अपने घर जाने के लिए टिकट नहीं मिल पाता। कई बार लोग 2 से 3 महीने पहले से ही टिकट बुक करने की कोशिश करने लगते हैं, लेकिन फिर भी ट्रेन में सीटें वेटिंग ही दिखाई देती है। ऐसे में दिवाली पर लोग कैसे घर जाएंगे, इसकी परेशानी को भारतीय रेलवे की तरफ से कम कर दिया गया है।

दरअसल, रेलवे की तरफ से हर साल दिवाली के अवसर पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है। जिसकी मदद से आप आसानी से दिवाली और छठ पूजा का त्योहार परिवार के साथ मना सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने कितनी नई ट्रेन शुरू की

special trains for diwali and chhath pooja

दिवाली और छठ पूजा के त्योहार के लिए 283 विशेष ट्रेनें को शुरू किया गया है। ये ट्रेन त्योहारी सीजन के दौरान 4,480 यात्राएं करेंगी।

इसके सिवा पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान 36 ट्रेनें चलाएगा जो 1,262 यात्राएं कवर करेंगी। साथ ही उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा 24 ट्रेनें चलाई जा रही है, जो 1,208 यात्राएं कवर करेंगी।

कहां से कहां तक यात्रा कर पाएंगे आप?

इन ट्रेनों का माध्यम से दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चंडीगढ़, भटिंडा, गुवाहाटी जैसे शहरों से पटना, गया, जयनगर,गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीवान, फिरोजपुर, दरभंगा, वाराणसी जैसी जगहों पर ट्रैवल किया जाएगी।

मुंबई से आप जम्मूतवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल, सूरत सूबेदारगंज स्‍पेशल, (09075) मुंबई सेंट्रल काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से 08 नवम्बर, 2023 से 29 नवंबर तक ट्रैवल कर सकते हैं।

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट (Diwali Special Trains List)

how to book special trains TICKET

  • अमरावती से पुणे- स्पेशल ट्रेन
  • आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर- स्पेशल ट्रेन
  • आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर- स्पेशल ट्रेन
  • आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी- स्पेशल ट्रेन
  • आनंद विहार टर्मिनल से पटना जं- स्पेशल ट्रेन
  • आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा- स्पेशल ट्रेन
  • बडनेरा से नासिक- स्पेशल ट्रेन
  • बांद्रा टर्मिनस से बाड़मेर- स्पेशल ट्रेन
  • बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी- स्पेशल ट्रेन
  • बांद्रा टर्मिनस से सूबेदारगंज- स्पेशल ट्रेन
  • बांद्रा टर्मिनस से वीरांगना लक्ष्मीबाई- स्पेशल ट्रेन
  • बठिंडा जं. से वाराणसी जं. -स्पेशल ट्रेन
  • बेलगाम से मैसूर- स्पेशल ट्रेन

इसे भी पढ़ें- Festival Season: त्योहारों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना न भूलें

  • चंडीगढ़ जं. से गोरखपुर जं. - स्पेशल ट्रेन
  • छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर से पुणे- स्पेशल ट्रेन
  • छपरा से एलटीटी- स्पेशल ट्रेन
  • सीएसएमटी से गुवाहाटी- स्पेशल ट्रेन
  • सीएसएमटी मुंबई से कोल्हापुर- स्पेशल ट्रेन
  • सीएसएमटी मुंबई से नागपुर- स्पेशल ट्रेन

इनके सिवा भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन और उनके समय की जानकारी आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP