क्या Republic Day पर देखने जाना चाहती हैं परेड? इस तरह कर सकती हैं ऑनलाइन टिकट बुक

रिपब्लिक डे परेड 2025 के लिए ऑनलाइट टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप भी रिपब्लिक डे की परेड देखने जाना चाहती हैं, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट ले सकती हैं। आइए, यहां डिटेल से जानते हैं कि किस तरह से रिपब्लिक डे परेड की टिकट बुक की जा सकती है। 
Republic Day Parade Tickets

हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस दिन का मुख्य आकर्षण दिल्ली में आयोजित होने वाली भव्य परेड होती है। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली इस परेड में भारतीय सेना की शक्ति और देश की संस्कृति, धरोहर और विविधता को दिखाया जाता है। गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे की परेड को देखने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। लेकिन, बहुत से लोगों को परेड देखने के लिए टिकट या पास ही नहीं मिल पाते हैं।

अगर आप भी गणतंत्र दिवस 2025 की परेड देखने जाना चाहती हैं, तो अब ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट भी बुक कर सकती हैं। जी हां, रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह पहल शुरू की गई है और इसमें गणतंत्र दिवस की परेड और बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकट बुक करने की सुविधा की गई है। कमाल की बात यह है कि गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बुक करने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि परेड की टिकट 20 रुपये से शुरू है। आइए, यहां जानते हैं परेड की टिकट कैसे और कहां बुक की जा सकती है।

कितनी रुपये की है गणतंत्र दिवस परेड की टिकट?

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड की टिकट 20 रुपये और 100 रुपये तय की गई है। वहीं 28 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल की टिकट 20 रुपये है। बीटिंग रिट्रीट की टिकट 100 रुपये है।

गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे परेड के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 2 जनवरी 2025 से लेकर 11 जनवरी 2025 तक, परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है कि भारत की पहली रिपब्लिक परेड कहां और कब हुई थी?

गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?

गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले रक्षा मंत्रालय की आमंत्रण वेबसाइट (www.aamantran.mod.gov.in) पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर रिपब्लिक डे और बीटिंग रिट्रीट की टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।

अब टिकट बुक करने के लिए अपना कोई सरकारी आईडी, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स भरें।

डिटेल्स भरने के बाद टिकट के लिए ऑनलाइन ही पेमेंट करें। पेमेंट करने के बाद आपके पास टिकट आ जाएगी, इसे आप प्रिंट आउट भी कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप से भी बुक कर सकती हैं रिपब्लिक डे परेड की टिकट

tips to book republic day parade ticket

रक्षा मंत्रालय ने मोबाइल ऐप से भी गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बुक करने की सुविधा दी है। इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर Aamantran ऐप डाउनलोड करें।

ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें अपनी डिटेल्स भरें। डिटेल्स के बाद इवेंट सिलेक्ट करें।

इवेंट में अगर आप रिपब्लिक डे की परेड देखना चाहते हैं, तो वह चुनें और अगर बीटिंग रिट्रीट देखना चाहते हैं, वह सिलेक्ट करें।

इवेंट सिलेक्शन और टिकट नंबर आदि डिटेल्स भरने के बाद डेबिट/क्रेडिट/नेटबैंकिंग या UPI पेमेंट करें।

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को क्यों मनाया जाता है?

ऑफलाइन भी बुक की जा सकती है टिकट

ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बुक की जा सकती है। ऑफलाइन टिकट के लिए दिल्ली में कई फिजिकल बूथ बनाए गए हैं। फिजिकल बूथ से टिकट लेने और इवेंट में हिस्सा बनने के लिए आपके पास वैलिड सरकारी फोटो आईडी होना चाहिए। आप आधार कार्ड, वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए कहां-कहां फिजिकल काउंटर्स बनाए गए हैं, यह आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। साथ ही अन्य डिटेल्स के लिए rashtraparv.mod.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP