How To Book Ixigo Travel Guarantee Waitlisted Train Tickets: अच्छा, अगर आपसे यह पूछा जाए कि एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए ट्रेन, बस यह हवाई मार्ग में से सबसे सस्ता और आसान माध्यम क्या हो सकता है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद आपको ट्रेन से यात्रा करना पसंद हो।
जी हां, देश में ट्रेन से यात्रा करना सबसे सस्ता, आसान और सुरक्षित भी माना जाता है। इसलिए भारतीय ट्रेन देश के लिए लाइफलाइन की तरह काम करती है। ट्रेन से हर रोज लाखों लोग यात्रा करते हैं।
ट्रेन से यात्रा करना होता है, तो टिकट होना बहुत जरूरी होता है। जब ऑनलाइन ट्रेन टिकट लेते हैं, तो कई बार भीड़ की वजह से टिकट कंफर्म नहीं होता है। जब ऑनलाइन ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं होता है, तो पैसा अपने आप अकाउंट में आ जाता है।
अगर आपसे यह बोला जाए कि वेटिंग लिस्ट ट्रेन टिकट कंफर्म न होने आपको 3x Refund मिल सकता है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा। जी हां, अगर आप एक चीज फॉलो करते हैं, तो आपको 3 गुणा रिफंड मिल सकता है।
इक्सिगो ट्रैवल गारंटी वेटलिस्ट टिकट बुक करें (Ixigo Travel Guarantee Waitlisted Train Tickets)
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की बात होती है, तो कई आईआरसीटीसी के अलावा अन्य कई प्राइवेट ऐप और वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करते हैं। इक्सिगो (Ixigo) भी एक ऐसा ऐप जिसके माध्यम से ट्रैवल गारंटी के तहत वेटिंग लिस्ट ट्रेन टिकट लेते हैं और बाद में वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होता है, तो ग्राहक को 3 गुणा रिफंड पैसा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें:IRCTC की वेबसाइट पर टिकट और होटल बुक करने के सिवा मिलती हैं ये अच्छी सुविधाएं, कई यात्रियों को नहीं पता होगा
इक्सिगो ट्रैवल गारंटी वेटलिस्ट ट्रेन टिकट क्या है? (What is Ixigo Travel Guarantee Train Tickets)
इक्सिगो ट्रैवल गारंटी वेटलिस्ट ट्रेन टिकट के माध्यम से टिकट बुक करने से पहले आपको यह बता दें कि इक्सिगो ट्रेन (Ixigo Trains) ऐप ने हाल में ही एक यात्रियों के लिए एक बेहतरीन फीचर लेकर आया है। अगर कोई यात्री इस फीचर के तहत वेटलिस्ट ट्रेन टिकट बुक करता है और बाद में ट्रेन टिकट बुक कंफर्म नहीं होता है, तो ऐप द्वारा यात्री को तीन गुना पैसा वापस मिल सकता है।
इक्सिगो से वेटलिस्ट ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? (How To Book Train Tickets On Ixigo)
इक्सिगो वेबसाइट से वेटलिस्ट ट्रेन टिकट बुक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके पास इक्सिगो ऐप का अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा।
अगर आपके पास इक्सिगो अकाउंट है, तो अकाउंट को ओपन करने के बाद कहां से कहां तक और तारीख सेलेक्ट करें।
इसके बाद नाम, पता आदि सभी जानकारी भरने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाए। (जैसे आप आईआरसीटीसी से टिकट बुक करते हैं।)
जब आप पेमेंट ऑप्शन पर जाएंगे, तो उससे पहले ऐप द्वारा आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप वेटलिस्ट ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं।
- नोट: वेटलिस्ट ट्रेन टिकट उस परिस्थिति में दिखाई देता है, जब किसी ट्रेन में टिकट वेटलिस्ट में रहता है।
अगर आप वेटलिस्ट ट्रेन टिकट पर सेलेक्ट करने पेमेंट करते हैं, तो ऐप द्वारा कुछ एक्स्ट्रा पैसा लिया जाता है और आपको वेटलिस्ट दे दिया जाता है।
- नोट: जब ट्रेन का फाइनल चार्ट बनता है, तो लगभग टिकट कंफर्म हो जाता है। अगर टिकट टिकट कंफर्म नहीं होता है, तो आपको 3x अधिक पैसा रिफंड कर दिया जाता है।
इक्सिगो ट्रैवल गारंटी वेटलिस्ट ट्रेन टिकट रिफंड कैसे मिलता है? (Ixigo Travel Guarantee Waitlisted Refund)
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि अगर टिकट कंफर्म नहीं होता है, तो टिकट का बेसिक किराया (जो आपसे लिया गया था), उसे आपके अकाउंट या वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। जबकि, जो आपको 3 गुणा अधिक पैसा बनता है, उसे इक्सिगो ट्रैवल गारंटी कूपन के रूप इक्सिगो ऐप में क्रेडिट कर दिया। इस कूपन के तहत आप अन्य किसी ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं।
- नोट: इक्सिगो ट्रैवल गारंटी वेटलिस्ट ट्रेन टिकट की सुविधा अभी सिर्फ गिने-चुने ट्रेन और श्रेणियों में ही दी जा रही है। खबरों के मुताबिक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए चलने वाली कई ट्रेनों में यह सुविधा मिल रही थी।
- नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रैवल गारंटी वेटलिस्ट ट्रेन टिकट कोई भी इक्सिगो ऐप के माध्यम से बुक कर सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,hz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों