herzindagi
image

ट्रेन खुलने से 48 घंटे पहले कन्फर्म टिकट को कैंसिल किया तो कितना रिफंड मिलेगा? जानें पूरा नियम

Train Ticket Refund Rules: अगर आप जितनी जल्दी कन्फर्म टिकट कैंसिल करती हैं, तो उतना ही अधिक रिफंड मिलेगा, लेकिन अगर आप 48 घंटे पहले ट्रेन टिकट कैंसिल करती हैं, तो कितना मिलेगा? आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-23, 13:40 IST

Confirm Train Ticket Refund Rules: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर ट्रेन टिकट के नियम को लेकर बदलाव करते रहता है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। हाल में ही ही रेलवे द्वारा कहा गया कि 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड को IRCTC लिंक करना अनिवार्य है। ऐसे में अगर यात्री के पास कन्फर्म टिकट है और 48 घंटे पहले टिकट को कैंसिल करना चाहता है, तो कितना रिफंड मिलेगा? इसके बारे में कई लोग सोचते रहते हैं। कई लोगों का मानना है कि अगर 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो 50 प्रतिशत तक पैसे कट जाते हैं। इसके अलावा, 24 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो कितना रिफंड मिलेगा। आइए आज इस आर्टिकल में इन्हीं सभी सवालों का जवाब जानते हैं।

48 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा (Train Ticket Refund Rules irctc)

  • 48 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा, यह आपके टिकट पर निर्भर करता है कि आपके पास किस क्लास का टिकट है। अगर आपके पास एसी का टिकट है, तो उसका रिफंड अलग मिलता है। इसके अलावा, अगर आपके पास स्लीपर क्लास का टिकट है, तो उसका चार्ज अलग कटता है।
  • 48 घंटे से पहले टिकट कैंसिल करने पर 25 प्रतिशत तक ही टिकट का चार्ज कटता है।
  • 48 घंटे से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर भी 25 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज लगता है।
  • अगर आप 1st एसी का कन्फर्म टिकट कैंसिल करते हैं, तो करीब 240 रुपये चार्ज कटता है।
  • अगर आप 2nd एसी या 3rd एसी का कन्फर्म टिकट कैंसिल करते हैं, तो करीब 200 रुपये चार्ज कटता है।
  • इसके अलावा, अगर आप स्लीपर क्लास का टिकट कैंसिल करते हैं, तो करीब 120 रुपये चार्ज कटता है।

इसे भी पढ़ें: तत्काल ट्रेन टिकट को लेकर बदल गए नियम, जुलाई से अब ये लोग नहीं कर पाएंगे बुक

12 से 4 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा (Train Ticket Refund Rules)

cancellation charges for confirmed train ticket

अगर आप 12 से 4 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो 25 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज लगता है।

  • अगर आप कन्फर्म टिकट 12 से 4 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो टिकट का आधा पैसा कट जाता है। यानी अगर आपका टिकट करीब 1000 रुपये का है, तो आपको 500 रुपये ही रिफंड मिलेंगे।
  • 12 से 4 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो 50 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज नियम एसी से लेकर स्लीपर क्लास में भी लागू होता है।

इसे भी पढ़ें: हर रोज यात्रा के लिए बेस्ट है QTS ट्रेन टिकट, लंबी लाइन नहीं लगनी पड़ेगी और पैसे भी कम लगेंगे

4 घंटे पहले कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा

Confirm Train Ticket Refund Rules

  • अगर आप 1st एसी से लेकर 2nd, 3rd एसी या स्लीपर क्लास का कन्फर्म टिकट 4 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
  • आपको यह भी बता दें कि अगर तत्काल टिकट भी कैंसिल करते हैं, तब भी आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
  • अगर चार्ट बनाने के बाद भी टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा। हालांकि, अगर इस बीच ट्रेन रद्द हो जाती है, तो आपको पूरा रिफंड मिलेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],mysterioushimachal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।