मई-जून ऐसा महीना होता है, जिसमें बच्चों का समय वेकेशन शुरू हो जाता है। ऐसे में, लगभग हर कोई अपने पूरे परिवार के साथ या तो घूमने निकल जाता है या फिर अपने गांव के लिए जाता है। लोग पहले ही अपने लोकेशन के लिए ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं, इसलिए अन्य लोगों को टिकट मिलने में परेशानी होती है। अगर आपके भी बच्चों की छुट्टियां शुरू होने वाली है, लेकिन आपके पास टिकट नहीं है, तो परेशान न हो। क्योंकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिकट बुक करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिससे आपको भी कन्फर्म टिकट मिल जाएगी।
समर वेकेशन के लिए कैसे करें ट्रेन टिकट बुक (Easy Hacks to Get Confirm Train Ticket)
- इस समय भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई शहरों के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। बढ़ती डिमांड को देखने के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला 1 महीने पहले ही ले गया था। इसलिए, अगर आपको ट्रेन टिकट नहीं मिल रही है, तो आप इन ट्रेनों में टिकट सर्च कर सकते हैं।
- अगर आप समर वेकेशन में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाएं, जहां भीड़ कम हो। ऐसे लोकेशन के लिए आपको कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलना आसान होगा।
- कन्फर्म ट्रेन टिकट बुक करने का एक आसान तरीका, तत्काल बुकिंग भी है, क्योंकि तत्काल बुकिंग में टिकट मिलने के चांसेस ज्यादा रहते हैं। आप तत्काल बुकिंग टाइमिंग शुरू होने से पहले ही तैयार रहें। इसके बाद जैसी ही तत्काल बुकिंग काउंटर खुले, फौरन टिकट बुकिंग का प्रोसेस शुरू कर दें।
- ट्रेन में कन्फर्म सीट के लिए आप एजेंट से भी बात कर सकते हैं, क्योंकि तत्काल बुकिंग और ट्रेन टिकट मिलने के चांसेस उनके जरिए ज्यादा रहते हैं।
- इसके अलावा टिकट पाने के लिए आप टीटीई से भी बात कर सकते हैं। ट्रेन हर दिन रेलवे स्टेशन से गुजरती है, जिससे आप एक दिन पहले ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर टीटीई से अगले दिन की टिकट के लिए सिफारिश कर सकते हैं। ऐसे में अगर ट्रेन में सीट खाली होगी, तो वह आपको दिला सकता है।
- अगर हर संभव प्रयास करने के बाद भी आपको ट्रेन टिकट नहीं मिलती है, तो आप 1AC या 2AC कोच के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। इन कोच की टिकट महंगी होती है, लेकिन मिलना आसान होता है।
- यह ट्रेन में कन्फर्म सीट पाने के आसान तरीके हैं।
इसे भी पढ़ें-वंदे भारत ट्रेन और CC कोच में क्या है अंतर, जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों