भारत में रेलवे को आपको देश की धड़कन कह सकते हैं। क्योंकि, लाखों लोग हर दिन इसकी वजह से एक शहर से दूसरे शहर में बिना किसी परेशानी के सफर कर पाते हैं। लंबी दूरी की यात्रा बजट में कम समय में करने के लिए इससे अच्छी ऑप्शन और कुछ नहीं हो सकता। लेकिन ट्रेन से यात्रा करने में लोगों को एक चीज से परेशानी होती है। दरअसल, लोगों को ट्रेन की कन्फर्म टिकट मिलने में हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब भी वह कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो सबसे पहले उन्हें ट्रेन में टिकट मिलने की चिंता सताती है। क्योंकि, अक्सर ट्रेन की सभी टिकट वेटिंग में चली जाती है। यही कारण है कि रेलवे ने यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कहां से हो रही है? (Summer Special Train Starting Station)
बच्चों की छुट्टियां कन्फर्म होते ही लोग अपने रिश्तेदारों और टूरिस्ट प्लेसिस पर घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। लेकिन अचानक से ट्रेन में कन्फर्म सीट मिलना संभव नहीं हो पाता है। इसलिए, लोगों की सुविधाओं के लिए कन्फर्म रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की है।
- पश्चिमी रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए 48 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है।
- पटना और रक्सौल से 10 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला हुआ है।
- इसके अलावा कई ट्रेनें यूपी और बिहार होते हुए भी जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-वंदे भारत ट्रेन और CC कोच में क्या है अंतर, जानें
समर स्पेशल ट्रेन लिस्ट और नंबर
- ट्रेन संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन- 10 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09030 बनारस बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल- 11 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09033 उधना - बरौनी स्पेशल ट्रेन- 9 अप्रैल से 25 जून, 2025 तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या 09034 बरौनी - उधना स्पेशल ट्रेन- 11 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या-07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन- 05 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार जायेगी।
- ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से- 8 अप्रैल से 01 जुलाई तक हर मंगलवार चलेगी।
- ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से- 2 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार को चलेगी।
- ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से- 4 अप्रैल से 27 जून तक हर शुक्रवार चलेगी।
- ट्रेन संख्या 07021 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल चर्लपल्ली से- 3 अप्रैल से 26 जून तक हर गुरुवार चलेगी।
- ट्रेन संख्या 07022 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल दानापुर से- 4 अप्रैल से 27 जून हर शुक्रवार चलेगी।
- ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुककर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों