herzindagi
how to stay safe in hot air balloon pics

हॉट एयर बैलून राइड से पहले जरूर फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स

अगर आप हॉट एयर बैलून की राइड लेना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे सेफ्टी टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2023-11-06, 10:05 IST

जब भी हम कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो ऐसे में कुछ नया, एडवेंचर्स और बेहद ही यादगार करना चाहते हैं। ऐसे में हॉट एयर बैलून की राइड करना अच्छा विचार है। यह आपको असीम शांति और उत्साह दोनों का अहसास करवाता है। यकीनन हॉलिडे पर हॉट एयर बैलून की राइड लेना अच्छा विचार है।

लेकिन इसके साथ-साथ आपको कुछ सेफ्टी टिप्स का भी खास ध्यान रखना चाहिए। विशेष रूप से, अगर आप पहली बार हॉट एयर बैलून की राइड ले रहे हैं तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हॉट एयर बैलून से जुड़े कुछ सेफ्टी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे आपको भी ध्यान में रखना चाहिए-

इसे जरूर पढ़ें- ठंड के मौसम में पहाड़ों पर घूमने का होता है अलग मजा, आप भी जरूर बनाएं यहां जाने का प्लान

hot air balloon etiquette

ध्यान से चुनें ऑपरेटर 

हॉट एयर बैलून की राइड के दौरान किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप एक अच्छे ऑपरेटर को चुनें। उनकी राइड के प्राइस थोड़े ज्यादा हो सकते हैं, लेकिन सेफ्टी के लिहाज से यह ज्यादा अधिक बेहतर ऑप्शन है। यह भी अवश्य देखें कि वह हॉट एयर बैलून कंपनी लाइसेंस प्राप्त है। साथ ही साथ आप उसके रिव्यू भी चेक करें। इतना ही नहीं, आप पायलट के निर्देशों को ध्यान से सुनें और हर समय उनका पालन करें।

मौसम को करें चेक

हॉट एयर बैलून की राइड से पहले आपको मौसम को एक बार जरूर चेक करना चाहिए। बता दंे कि बैलून राइड मौसम पर अत्यधिक निर्भर होती है। इसलिए, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मौसम शांत हो और आसमान साफ हो। जिससे हॉट एयर बैलून की राइड के दौरान किसी तरह की दुर्घटना ना हो। हालांकि, अगर मौसम ठीक नहीं होता है तो ऐसे में ऑपरेटर अक्सर राइड को रद्द या रिशेड्यूल कर देते हैं।

कपड़ों पर दें ध्यान

शायद आपका इस ओर ध्यान ना जाए, लेकिन हॉट एयर बैलून की राइड के दौरान आपको अपने कपड़ों पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। अधिक ऊंचाई पर ठंड थोड़ी अधिक होती है, ऐसे में अगर आपने सही तरह से कपड़े नहीं पहने होंगे तो इससे आपको परेशानी हो सकती है। हमेशा कंफर्टेबल कपड़े पहनें और कपड़ों की लेयरिंग करने की कोशिश करें। साथ ही साथ, फुटवियर पर भी ध्यान दें। कोशिश करें कि आप जूते आदि पहनें, क्योंकि टेकऑफ़ और लैंडिंग के दौरान ज़मीन असमान हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- Maharashtra Travel: चंद्रपुर सैलानियों के लिए क्यों है बेहद खास? यहां घूमने की बेहतरीन जगहें जानें

What is the risk of hot air ballooning

सामान की सेफ्टी पर दें ध्यान 

हॉट एयर बैलून की राइड के दौरान आपको अपने सामान की सेफ्टी का भी ख्याल रखना चहिए। दरअसल, राइड के दौरान सनग्लासेस, खुले पैसे व अन्य आइटम्स के गिरने व खोने का डर रहता है। ऐसे में आपको बाद में यकीनन काफी दुख होगा। इसलिए, अपने सामान को ठीक तरह से रखें, ताकि वह गिरे नहीं।

खुद को रखें शांत 

राइड के दौरान यह संभव है कि हॉट एयर बैलून हिलने लगे, लेकिन इस दौरान आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए। यह आमतौर पर सामान्य है, इसलिए खुद को शांत रखें। साथ ही, टेकऑफ़ और लैंडिंग के दौरान बैठे रहें। आपको किसी तरह की चोट ना लगे, इसलिए पायलट के निर्देशों का पालन करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।