herzindagi
image

मानसून में हिमाचल की किन जगहों पर बाइक या स्कूटी राइड पर जाना सेफ नहीं, जान लें

Himachal Pradesh Unsafe Roads: बारिश के मौसम में सड़कें खराब होने की वजह से गड्ढे बन जाते हैं और उनमें पानी जमा हो जाता है। बाइक राइड पर निकले लोगों को पानी भरने की वजह से गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे हादसे की संभावना ज्यादा रहती है।
Editorial
Updated:- 2025-07-06, 08:30 IST

हिमाचल प्रदेश भले ही बारिश में एक खूबसूरत नजारा पेश करता है। लेकिन स्कूटी या बाइक से सफर करने वाले लोगों के लिए बारिश के मौसम में कुछ जगहों पर सफर करना सेफ नहीं है। कई लोग बारिश में बाइक राइड पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन इस मौसम में पहाड़ी इलाकों पर लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं भी देखने को मिलती है। ऐसे में बाइक सवार लोगों के लिए यह ज्यादा खतरनाक होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी सड़कों बारे में बताएंगे, जहां आपको बारिश के मौसम में सफर करने से बचना चाहिए।

साच पास पांगी (Himachal Pradesh Dangerous Roads)

भले ही यहां से आपको बारिश के मौसम में खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा, लेकिन यहां का रास्ते बेहद खतरनाक है। यह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पास स्थित है। यहां की सड़कें इतनी ज्यादा संकरी है कि बारिश में थोड़ा भी बैलेंस बिगड़ा तो खुद को संभालना मुश्किल हो जाता है। अगर आप घूमने का प्लान बाइक से बना रही हैं, तो बारिश के मौसम में आपको यहां जाने से बचना चाहिए।

इसे भी पढे़ं- मानसून में छोटे बच्चों के साथ किन जगहों पर जाना सेफ नहीं, घूमने से पहले जान लें

himachal pradesh unsafe monsoon places for bike riders1

कुल्लू से काजा

इस बीच में पड़ने वाला रास्ता भी बाइक राइड पर जाने वाले लोगों के लिए अच्छा नहीं है। यहां एक किमी का पथरीला रास्ता अक्सर हादसे की घटनाओं का कारण बनता है। बारिश में सड़क फिसलन वाली होती है, इसलिए यहां बाइक संभालने में आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है। इसलिए बारिश में जा रही हैं, तो आपको इन रास्तों से होकर गुजरते समय ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-कांगड़ा से कुल्लू तक जानें इस समय भारत की किन जगहों पर घूमना हो सकता है खतरनाक, अगर परिवार के साथ जा रही हैं तो ध्यान रखें

himachal pradesh unsafe monsoon places for bike riders2

मनाली टू किन्नौर

यहां का रास्ता पहाड़ी को काटकर बनाया गया है। यह सड़क दिखने में भले ही आपको कितनी भी सुंदर लगती हो, लेकिन बाइक चलाते हुए आपको डर का अहसास होगा। ऊंचाई से नीचे का नजारा बेहद खतरनाक है और बारिश में इस सड़क से सफर करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसलिए, सफर के दौरान आपको खास ख्याल रखने की जरूरत है।

 7777

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।