Monsoon Driving Tips: बारिश में फिसलन भरी सड़कों पर दुर्घटना से बचने के लिए इन दो बातों का रखें ध्यान

बारिश में सड़क पर जमी मिट्टी कीचड़ में बदल जाती है, जिससे भी सड़कों पर फिसलन जैसी स्थिति बन जाती है। बारिश के पानी के मॉलिक्यूल की वजह से टायर और रोड के बीच फ्रिक्शन कम हो जाता है।

how avoid road accident in monsoon on slippery road ()

बारिश का मौसम आते ही सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। इस मौसम में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं।

How to Avoid Getting into an Accident in the Rain, What can we do to avoid road accidents

बारिश के मौसम में सड़कों पर वाहन कई वजहों से फिसलती हैं

जब पहली बार बारिश होती है, तो पानी सड़क पर मौजूद कणों को अलग कर देता है, जिससे सड़क की सतह पर एक चिकनी परत बन जाती है। इससे गर्मी और घर्षण कम हो जाता है, जिससे सतह सूखी सतह के मुकाबले ज्यादा फिसलन भरी हो जाती है। बारिश में सड़क पर जमी मिट्टी कीचड़ में बदल जाती है, जिससे भी सड़कों पर फिसलन जैसी स्थिति बन जाती है। बारिश के पानी के मॉलिक्यूल की वजह से टायर और रोड के बीच फ्रिक्शन कम हो जाता है। इससे मुड़ने के लिए जरूरी सेंट्रिपेटल फोर्स नहीं मिल पाता और वाहन फिसल जाता है।

हल्की बारिश के दौरान सड़क की सतह पर मौजूद तेल के रिमेंस के साथ पानी मिल जाने से भी फिसलन की स्थिति बन जाती है। इससे खास तौर पर 35 मील प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से चल रहे वाहन जलमग्न हो सकते हैं। सड़क और टायर के बीच पानी की परत जमने से भी वाहन फिसलने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश में गाड़ी चलाते वक्त क्यों नहीं करना चाहिए Hazard Lights का इस्तेमाल?

How Avoid Getting into an Accident in the Rain, What can we do to avoid road accidents

बारिश में गाड़ी चलाते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • स्टीयरिंग व्हील को अचानक से न घुमाएं।
  • एक्सीलेटर की स्पीड एकदम से न बदलें।
  • गाड़ी की रफ्तार कम करें। इससे गाड़ी पर बेहतर कंट्रोल बना रहता है।
  • सामने वाली गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। इससे किसी भी स्थिति में गाड़ी से कंट्रोल नहीं खोता।
  • जलभराव वाले इलाकों से बचें। गहरे पानी से होकर गाड़ी चलाने से इंजन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है।
  • ब्रेक धीरे से लगाएं, ताकि गाड़ी एक सीधी रेखा में धीमा हो जाए। अगर ब्रेक एक तरफ या दूसरी तरफ खींचे जाएं, तो गाड़ी स्किड हो सकती है।
  • टायरों की अच्छी स्थिति बनाए रखें। बाहर निकलने से पहले टायर ग्रिप पर ध्यान दें और देखें कि टायर की ट्रेड गहराई सही है या नहीं।
  • ब्रेक लेने से पहले अपनी गति धीमी कर लें, ताकि आपका वाहन फिसलने से बच जाए।
  • मोड़ लेते समय सावधानी बरतें, क्योंकि सड़कें फिसलन भरी होती हैं।
  • बारिश में हेडलाइट्स चालू रखने से आपको सामने की सड़क दिखाई देती है और अन्य वाहन चालकों को आपकी दिखाई देता है।
  • विंडशील्ड वाइपर का इस्तेमाल करके आप सामने की सड़क साफ देख सकते हैं।
  • सड़क के किनारे चलने से आप फिसलन से बच सकते हैं और अन्य वाहनों से टकराने का खतरा कम होता है।
  • अपने वाहन में इमर् किट तैयार रखें, जिसमें प्राथमिक उपचार का सामान, पानी और स्नैक्स हों।

इसे भी पढ़ें: मानसून में इन लोकेशन पर होते हैं सबसे ज्यादा हादसे, घूमने जा रहे लोग इन बातों का रखें ध्यान

Avoid Getting into an Accident in Rain, What can we do to avoid road accidents

बाइक और कार चलाते समय इन दो बातों का जरूर ध्यान रखें

अपनी कार और आगे या आसपास चल रही गाड़ियों के बीच पर्याप्त दूरी रखें। बारिश में सड़कों पर फ्रिक्शन कम हो जाता है, जिससे ब्रेक लगाने पर टक्कर लगने का जोखिम बढ़ जाता है। तेज गति से बचें और धीरे-धीरे गाड़ी चलाएं। फिसलन भरी सड़कों पर गाड़ी की स्थिरता बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। बाइक चलाते समय सड़क के बीच में चलने से बचें। किनारे हो कर चलें ताकि फिसलन और पानी भरे गड्ढों से बचा जा सके। आड़ा-टेड़ा न चलें। सीधे चलने से दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है। बाइक की गति धीमी रखें। बारिश में फिसलन बढ़ जाती है, जिससे कंट्रोल खोने का खतरा रहता है।

इन सुझावों का पालन करके आप बारिश में सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं और दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP