बारिश या धुंध में गाड़ी चलाते समय हैजर्ड्स लाइट्स का इस्तेमाल करने के बारे में अक्सर लोगों में भ्रम होता है। कई लोग मानते हैं कि हैजर्ड्स लाइट्स लगाने से अन्य वाहन चालक उन्हें आसानी से देख पाएंगे और दुर्घटना से बचा जा सकता है। हालांकि, यह पूरी तरह से सच नहीं है।
हैजर्ड्स लाइट्स क्या है?
हैजर्ड्स लाइट्स, वाहनों पर लगी खास लाइटें होती हैं, जो चमकती और बुझती हैं। इन्हें खतरे की रोशनी या खतरे की चेतावनी रोशनी भी कहा जाता है। इनका इस्तेमाल दूसरे ड्राइवरों को चेतावनी देने के लिए किया जाता है कि वाहन में कोई परेशानी है या कोई अस्थायी बाधा है। हैजर्ड्स लाइट्स का इस्तेमाल करने से सड़क पर चलने का जोखिम कम होता है।
हैजर्ड्स लाइट्स का इस्तेमाल इन स्थितियों में किया जा सकता है
- जब गाड़ी ठीक से काम नहीं कर रही हो
- जब गाड़ी में कोई खराबी आ जाए और आपको रास्ते में गाड़ी रोकनी पड़े।
आम तौर पर, हैजर्ड्स लाइट्स को वाहन के डैशबोर्ड पर मौजूद एक बड़े, लाल त्रिकोण बटन से ऑन किया जाता है। इस बटन को दबाने पर कार के आगे और पीछे की दो-दो लाइटें चमकती और बुझती हैं। साथ ही, कार के इंटरनल इंडिकेटर्स भी चमकने लगते हैं, जिससे पता चलता है कि हैजर्ड्स लाइट्स चालू हैं। हालांकि, हैजर्ड्स लाइट्स का इस्तेमाल करते समय कार के इंडिकेटर काम नहीं करते।
इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान
बारिश में हैजर्ड्स लाइट्स का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए?
हैजर्ड्स लाइट्स का मतलब यह होता है कि गाड़ी खराब है या आप किसी आपात स्थिति में हैं। बारिश में सामान्य गति से गाड़ी चलाते समय हैजर्ड्स लाइट्स लगाने से अन्य ड्राइवरों को यह संकेत मिल सकता है कि आपकी गाड़ी खराब है और वे आपकी गाड़ी से दूर जाने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे अचानक ब्रेक लगाने या गलत दिशा में मोड़ने जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।
हैजर्ड्स लाइट्स की चमक अन्य वाहनों की हेडलाइट्स और टेल लाइट्स की चमक को कम कर सकती है, जिससे दृश्यता और भी कम हो सकती है। खासकर रात के समय में यह स्थिति और भी खराब हो सकती है। हैजर्ड्स लाइट्स लगाने से अन्य वाहन चालक आपकी गाड़ी की गति और दिशा को सही ढंग से नहीं समझ पाते हैं, जिससे टक्कर होने का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: कार का केबिन हो गया है गीला, तो इन हैक्स की मदद से करें फटाफट ड्राई
हैजर्ड्स लाइट्स का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
हैजर्ड्स लाइट्स का इस्तेमाल तभी करें जब गाड़ी खड़ी हो। गाड़ी के चलते समय इसका इस्तेमाल करने से पीछे आ रही गाड़ियों के ड्राइवरों को भ्रम हो सकता है और हादसा भी हो सकता है। हैजर्ड्स लाइट्स का गलत इस्तेमाल करने पर जुर्माना भी लग सकता है।
बारिश में गाड़ी चलाते समय क्या करना चाहिए?
- बारिश में सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं, इसलिए गाड़ी को धीमी गति से चलाएं।
- अन्य वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें ताकि आप अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में तैयार रहें।
- बारिश में हेडलाइट्स का इस्तेमाल करना जरूरी है, ताकि अन्य वाहन चालक आपको आसानी से देख सकें।
- बारिश में वाइपर का इस्तेमाल करके विंडशील्ड को साफ रखें।
- गाड़ी चलाने से पहले बारिश में टायरों की स्थिति जांच लें। अगर टायर घिसे हुए हैं, तो उन्हें बदल दें।
- लो-बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करने से आपको सामने की सड़क की दृश्यता में सुधार होगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों