आज के दौर में कार लगभग हर किसी की जरूरत बन गई है। ऑफिस जाना हो या कहीं घूमने-फिरने लोग कार से ही जाना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। चाहे वो खुद की गाड़ी हो या फिर किराए की कैब, कार ही हमारा फर्स्ट चॉइस हो गया है। पर कई लोग ऐसे भी हैं, जो कार चलाना तो जानते हैं, अच्छी ड्राइविंग भी कर लेते हैं, लेकिन इसके कुछ सिस्टम से अंजान होते हैं। इन्हीं में से एक है- डैशबोर्ड पर लगी रंग-बिरंगी वार्निंग लाइट, जिसकी जानकारी कार चलाने वालों को जरूर होनी चाहिए। दरअसल, ये लाइट ड्राइवर को अलग-अलग मतलब बताती है और संकट की स्थिति में उचित कदम उठाने में मदद करती है। तो चलिए जानते हैं आखिर इन लाइट्स के क्या मतलब हैं और ये कब काम आते हैं।
इंजन लाइट
कार स्टार्ट करते समय आपने डैशबोर्ड पर एक पीले रंग की पॉपअप जलते हुए देखा होगा। बता दें, ये खास साइन इंजन को दर्शाता है। एक बार जल कर यह लाइट अगर बंद हो जाए तो समझ लीजिए कार के इंजन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, ड्राइविंग के दौरान अगर यह लाइट लगातार जलती रहे, तो इसका मतलब है कि कार के इंजन में कोई खराबी है। ऐसे में बेहतर होगा कि तुरंत आप कंपनी या मैकेनिक से संपर्क करें।
ABS वार्निंग लाइट
यह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम वार्निंग लाइट है, गाड़ियों में दिए जाने वाला एक सेफ्टी फीचर माना जाता है। हार्ट ब्रेकिंग के दौरान यह गाड़ी पर कंट्रोल बनाए रखने का काम करता है। लेकिन, जैसे ही यह वार्निंग लाइट जलने लगे तो समझिए कि एबीएस में कोई दिक्कत आ गई है।
ब्रेक अलर्ट इंडिकेटर
अक्सर लोग गाड़ी पार्क करने के बाद हैंडब्रेक लगा देते हैं। हालांकि, इससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन कार को चालू करने से पहले हैंडब्रेक को नीचे करना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में डैशबोर्ड पर ब्रेक अलर्ट इंडिकेटर जलने लगता। इसके अलावा, अगर ब्रेक फ्लूइड लीक होता है, तब भी यह लाइट आपकी मदद करती है।
सीट बेल्ट रिमाइंडर
डैशबोर्ड पर नजर आने वाली यह सबसे कॉमन लाइट है। इसका काम ड्राइवर को ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट लगाने के लिए याद कराना है।
एयरबैग वार्निंग लाइट
एयरबैग्स कार में बैठे लोगों को चोट लगने से बचाने काम करता है। इसके लिए एयरबैग ठीक रहना भी जरूरी है। अगर डैशबोर्ड पर यहां वार्निंग लाइट जलने लगे तो इसका मतलब है कि किसी एयरबैग में कोई दिक्कत आ गई है या फिर पूरे एयरबैग में ही कोई बड़ी समस्या है।(कार सेफ्टी टिप्स)
बैटरी अलर्ट लाइट
कार को स्टार्ट करने और इसके इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए बैटरी एक अहम हिस्सा है। अगर, यह वार्निंग लाइट जल रही है, तो समझिए चार्जिंग सिस्टम में कोई समस्या है।
इसे भी पढ़ें-चलती कार में अगर आग लग जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगा जरा भी नुकसान
लो फ्यूल इंडिकेटर
यह लाइट आपके गाड़ी के फ्यूल को मापने का काम करती है। जैसे ही डैशबोर्ड पर इसकी लाइट जले तो समझ लीजिए कार को अब फ्यूल की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें-अगर आप भी बुक करते हैं ट्रिप के लिए कैब, जान लीजिए इससे जुड़े सभी नियम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों