कोहरे में कार चलाते समय नहीं आ रहा कुछ नजर, तो इन सेफ्टी टिप्स का करें इस्तेमाल

Driving In Fog: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे जारी है। कोहरे में गाड़ी चलाते समय इन सावधानियों को बरतने से आपके काम आसान हो सकते हैं।

how to drive car in heavy fog

Driving In Fog: सर्द हवा और घने कोहरे ने पूरे उत्तर भारत में कहर बरपा रखी है। इस कड़ाके की ठंड में मॉर्निंग की शुरुआत जबरदस्त कोहरे के साथ होती है। इसलिए कार चलाना काफी खतरनाक हो सकता है। जीरो विजिबिलिटी होने के कारण सामने का कुछ भी नजर नहीं आता है। ऐसे में कार एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ जाता है, जो कि एक चिंताजनक हालात पैदा करता है। ड्राइवर्स के लिए ये काफी डेंजरस स्थिति है क्योंकि उन्हें इस कंडिशन में भी गाड़ी चलानी पड़ती है जब कोहरे में कुछ दिखाई नहीं देता है। सुबह से लेकर दोपहर और शाम से लेकर रात तक कोहरे अपने चरम सीमा पर होते हैं। इसलिए सावधानी के साथ गाड़ी चलाना बेहद जरुरी होता है। तो चलिए इसी के साथ हम आपको बताते हैं फॉग में ड्राइविंग करते समय किन सेफ्टी टिप्स का ध्यान रखना है।

कोहरे में कार कैसे चलाएं? (How To Drive In Freezing Fog)

how to drive in fog at night

पहले ही कर लें रूट प्लान

आप जहां कहीं भी आज जा रहे हैं, उस रूट की पूरी जानकारी पहले ही इकट्टा कर लें। इससे आपको जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी और ट्रैफिक के बारे में भी पता रहेगा।

चेक करें गाड़ी की कंडीशन

ठंड में ड्राइविंग स्टार्ट करने से पहले हमेशा अपनी गाड़ी की कंडीशन चेक करके ही बाहर निकलें। खासतौर पर कार की बैक और फ्रंट लाइट्स, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, रेडिएटर, बैटरी और कार हीटिंग सिस्टम आदि जरुर देख लें। ये सही से काम कर रहे हों तभी अपनी ट्रैवल शुरु करें।

हेडलाइट्स का ऑल टाइम करें इस्तेमाल

how do I drive better in fog

फॉग के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल ना के बराबर होती है। ऐसे में जरुरी है कि आगे-पीछे की गाड़ियों को अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए लो-बीम हेडलाइट्स का ऑल टाइम इस्तेमाल करें। जानकारी के लिए बता दें, हाई-बीम लाइट्स कोहरे में रिफ्लेक्ट होती है, जिससे देखने में परेशानी होती है। इसलिए लो-बीम लाइट का ही यूज करें।(जानिए Gmail से कैसे पता लगा सकते हैं खोए हुए फोन की लोकेशन)

इसे भी पढ़ें- Smartphone में चली गई है धूल या रेत? इस ट्रिक से घर पर ही करें साफ

शीशे साफ रखें

Driving in Fog Safety Tips

कोहरे में बेहद जरुरी है कि अपनी गाड़ी की विंडो और शीशों को अच्छे से साफ कर लें। ऐसे ही जीरो विजिबिलिटी के कारण कुछ दिखाई नहीं देता है। इसलिए जरुरी है कि आप अपने कार के शीशे को क्लिन रखें। इसके लिए आप वाइपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- साइलेंट मोड में है फोन? बॉस के कॉल पर तुरंत बजेगी रिंग, बस सेटिंग में करें ये एड

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik, Unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP