साइलेंट मोड में है फोन? बॉस के कॉल पर तुरंत बजेगी रिंग, बस सेटिंग में करें ये एड

Smartphone: अगर आपकी भी आदत है फोन को DND मोड रखने की और जरुरी कॉल्स छूट जाती है, तो आप अपने फोन में इंपोर्टेंट कॉन्टैक्ट के साथ कुछ सेटिंग कर सकती हैं। जानिए कैसे?

how do you make a phone ring when it is on silent

Smartphone: अगर फोन साइलेंट या डीएनडी पर सेट है और किसी इंपोर्टेंट व्यक्ति का फोन आ रहा तो ये अक्सर मिस हो जाती है। कभी-कभी वे कॉल पेरेंट्स के भी हो सकते हैं और रिसीव ना करने पर वो परेशान हो सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में थोड़ी बदलाव कर लें। जानकारी के लिए बता दें, एक छोटी सी सेटिंग करके आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और आपकी कॉल भी छूट जाती है तो यहां हम कुछ टिप्स बताए हैं, जिससे आप अपने फोन को साइलेंट मोड में रखते हुए भी इंपोर्टेंट पर्सन की कॉल पर रिंग की सेटिंग कर सकती हैं। फैमिली, फ्रेंड या बॉस आदि की कॉल ना छूटे, इसके लिए फोन में ये सेटिंग जरूर करें।

फोन में कैसे करें सेटिंग (How To Set Certain Contacts To Ring On Silent)

how do I set my call ring

  • साइलेंट या DND मोड में इंपोर्टेंट कॉल पर रिंग की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाएं।
  • यहां जाकर वो नंबर चुनें जिसे आप कॉल आने पर रिंग चाहती हैं।
  • इसके बाद उन कॉन्टैक्ट नंबर के ऊपर स्टार आइकन टैप कर दें।
  • ये कॉन्टैक्ट Favourite या Starred Contact बनाने के बाद फोन की सेटिंग ऐप ओपन करें।
  • यहां से आप DND या Sound सेटिंग्स पर जाएं।
  • आपको यहां पर नोटिफाई अबाउट कॉल्स का ऑप्शन दिखेगा, उसपर टैप करें।
  • अब, आप उन Starred Contact को चुन सकते हैं। (लोकेशन ट्रैक ऐप्स)
  • बस, ये सेटिंग पूरी करने के बाद साइलेंट या DND मोड होने पर भी इन कॉन्टैक्ट नंबर से कॉल आने पर रिंग बजने लगेगी।

इमरजेंसी में बड़े काम की है ये सेटिंग

ncoming call settings android

अक्सर लोग अपने फोन को साइलेंट करके भूल जाते हैं। इमरजेंसी की हालत में भी जरुरी कॉल्स रिसीव नहीं कर पाते हैं। ऐसे में ये सेटिंग आपके काफी काम आ सकती है। मान लीजिए आप फोन साइलेंट करके कहीं रख कर और भूल गए, तो ऐसी स्थिति में रिंग के जरीए तुरंत आपका फोन मिल सकता है। लेकिन साइलेंट मोड की वजह से आपको कॉल का पता नहीं चलेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik, Unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP