अब सर्दी में नहीं खराब होगी आपकी गाड़ी की बैटरी, जमे एसिड को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक्स

ठंडक बैटरी की क्षमता को कम कर देता है और स्टार्ट होने में समस्या पैदा कर सकता है। लेकिन यहां कुछ आसान से विंटर केयर हैक्स हैं, जो आपकी कार की बैटरी को सर्दियों में भी तंदुरुस्त रखेंगे:

How  stop my car battery from draining in the winter

Essential Winter Battery Care:सर्दियों का मौसम आ गया है और जैसा कि हमने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं, वैसे ही हमारी कारों को भी थोड़ी देखभाल की जरूरत होती है। खासकर बात करें कार और मोटरसाइकिल की बैटरी की, तो सर्दी का मौसम उसके लिए चुनौती का समय होता है। कार और मोटरसाइकिल की ज्यादातर मामलों में बैटरी के खराब होने की जानकारी तब मिलती है, जब वह पूरी तरह से डेड होने की कगार पर पहुंच जाती है।

ठंडक बैटरी की क्षमता को कम कर देता है और स्टार्ट होने में समस्या पैदा कर सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि यहां कुछ आसान से विंटर केयर हैक्स हैं, जो आपकी कार की बैटरी को सर्दियों में भी तंदुरुस्त रखेंगे:

winter care hacks for your car batteries

मोटरसाइकिल की बैटरी दो प्रकार की होती है, पहली लीड-एसिड बैटरी और दूसरी लिथियम-आयन।

लीड-एसिड बैटरी

लीड-एसिड बैटरी मोटरसाइकिलों में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी है। यह बैटरी सस्ती और आसानी से उपलब्ध है। लीड-एसिड बैटरी में दो प्लेट होती हैं, एक पॉजिटिव और एक निगेटिव। प्लेटों को एक विद्युत चालक घोल में डुबोया जाता है, जिसे इलेक्ट्रोलाइट कहा जाता है। इलेक्ट्रोलाइट में सल्फ्यूरिक एसिड होता है।

लिथियम-आयन बैटरी

लिथियम-आयन बैटरी लीड-एसिड बैटरी की तुलना में अधिक हल्की और शक्तिशाली होती हैं। वे भी जल्दी चार्ज हो जाती हैं। लिथियम-आयन बैटरी में कोई जहरीले पदार्थ नहीं होते हैं।

बैटरी की जांच:

सबसे पहले, सर्दी शुरू होने से पहले ही कार की बैटरी की जांच करवाएं। किसी मैकेनिक से बैटरी का वोल्टेज और एसिड लेवल चेक करवाएं। अगर जरूरत हो तो टॉप-अप करवाएं या बैटरी बदलवाएं। बैटरी का वोल्टेज 12V से नीचे आता है तो इसे डिस्चार्ज माना जाता है और 100 फीसदी चार्ज बैटरी की रीडिंग 12.6 वोल्ट के तौर पर की जाती है।

How do you insulate a car battery in the winter

बैटरी की साफ-सफाई करें:

बैटरी टर्मिनल पर जमा गंदगी, धूल और जंग भी स्टार्टिंग की समस्या पैदा कर सकते हैं। इसलिए, टर्मिनल को साफ करके उसे ब्रश से साफ करें और वायर ब्रश से जंग हटाएं। फिर पेट्रोलियम जेली की एक परत लगाएं।

बैटरी की शार्ट ट्रिप्स से बचें:

सर्दियों में छोटी-छोटी ट्रिप्स से बचें। कार को बीच में बंद करना बैटरी के लिए अच्छा नहीं है। कोशिश करें कि लंबी ट्रिप्स करें, जिससे बैटरी को अच्छे से चार्ज होने का मौका मिले

हेडलाइट्स और इंटीरियर लाइट्स का ध्यान रखें:

सर्दियों में लंबी रातें होती हैं, और लाइट्स का इस्तेमाल भी ज्यादा होता है। हेडलाइट्स और इंटीरियर लाइट्स जलाने में लापरवाही न करें, नहीं तो बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है।

बैटरी चार्जर साथ रखें:

सर्दियों में हमेशा एक पोर्टेबल बैटरी चार्जर साथ रखें। अगर कभी कार स्टार्ट नहीं होती है, तो चार्जर बैटरी को बूस्ट करने में मदद कर सकता है।

How you insulate a car battery in the winter

गैरेज में पार्क करें:

अगर पॉसिबल हो तो सर्दियों में कार को गैरेज में पार्क करें। ठंड से बचने के लिए कार को कवर से ढक सकते हैं। साथ ही मोटरसाइकिल या कार को हर सप्ताह कम से कम 1 घंटे के लिए चलाएं। अगर डेली राइडिंग संभव नहीं है तो रोजाना सुबह थोड़ी देर के लिए वाहन को स्टार्ट करें, इससे बैटरी मेंटेन रहेगा।

इसे भी पढ़ें: कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

ये आसान टिप्स अपनाकर आप सर्दियों में भी अपनी कार की बैटरी का ख्याल रख सकते हैं और बिना किसी परेशानी के सफर का आनंद ले सकते हैं। याद रखें, कार की देखभाल करना उतना ही जरूरी है जितना किसी और सामान का देखभाल करते हैं। थोड़ा सा ध्यान अपनी कार के मेंटेनेंस को देकर आप उसे सालों-साल चला सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP