लाइटिंग डिजाइनिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, घर नहीं दिखेगा डल व बोरिंग

लाइटिंग का घर में एक बेहद महत्वपूर्ण रोल होता है। इससे ना केवल आप घर के हर हिस्से में रोशनी कर पाते हैं बल्कि यह आपके घर की खूबसूरती को भी बढ़ाने में मददगार है।

home lighting tips

जब बात होम डिजाइनिंग की होती है तो हम मॉड्यूलर किचन से लेकर वॉलपेपर के डिजाइन तक हर छोटी-छोटी डिटेल पर ध्यान देते हैं। लेकिन इस दौरान लाइटिंग को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। जबकि लाइटिंग आपके घर को खूबसूरत बनाने से लेकर मूड तक हर चीज को प्रभावित करती है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लाइटिंग घर के लिए बेहद अहम् है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है इसकी प्लेसमेंट व सही लाइटिंग का चयन करना।

जिन घरों में लाइटिंग व्यवस्था सही नहीं होती है, वह घर बेहद की डल नजर आता है। साथ ही साथ, वहां रहने वाले लोगों का मूड भी अक्सर खराब ही रहता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको घर में लाइटिंग करवाते हुए ध्यान में रखना चाहिए

लाइट सोर्स बढ़ाने की करें कोशिश

try to increase the light

अक्सर यह देखने में आता है कि लोग एक ही लाइटिंग सोर्स पर पूरी तरह से निर्भर हो जाते हैं। मसलन, वे दीवारों में लाइट की फिटिंग करवाते हैं। हालांकि, आपको यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि अगर आपका स्पेस बड़ा है तो आपको अधिक लाइटिंग की जरूरत होगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने लाइट सोर्स को बढ़ाने की कोशिश करें। मसलन, आप अपने घर की खिड़कियों को बड़ा बनवाएं, जिससे नेचुरल लाइट आसानी से आपके घर में आ सके। इसके अलावा, आप फ्लोर लैम्प आदि को भी अपने घर में जगह दें। ये आपके घर को कई गुना अधिक खूबसूरत बनाते हैं।

लाइट प्लेसमेंट पर भी दें ध्यान

Pay attention to light placement

जब आप घर में लाइटिंग व्यवस्था कर रही हैं तो उसकी प्लेसमेंट पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। मसलन, अगर आपकी लाइट्स बहुत नीचे हैंग की जाती है तो इससे आपके डाइनिंग एरिया में फर्नीचर की छाया जमीन पर पड़ेगी। इससे आपका घर काफी डल लगेगा। आपको हमेशा लाइटिंग का प्लेसमेंट ऐसा करना चाहिए, जिससे कमरा अच्छी तरह से प्रकाशित हो लेकिन वह बहुत अधिक ऊंचा या नीचा नहीं होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: घर को सजाने के लिए इन lighting decor ideas की लें मदद

वॉल कलर्स पर भी दें ध्यान

Pay attention to wall colors too

जब बात घर में रोशनी की होती है तो सिर्फ लाइटिंग पर ही ध्यान देना पर्याप्त नहीं होता है, बल्कि आपके घर की दीवारों पर किए गए रंग भी एक गहरा असर छोड़ते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने घर में काला, गहरा नीला और गहरा भूरा करवाने से बचें, क्योंकि ये कलर आपके घर को अधिक गहरा व डार्क दिखाते हैं। अगर आप अपने घर को अधिक ब्राइटन दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप लाइट कलर्स को अपनी वॉल पर पेंट करवाएं। इससे आपका अधिक खूबसूरत नजर आएगा। वॉल कलर के अलावा आप अपने फर्नीचर को भी लाइट ही रखें।

इसे भी पढ़ें: घर में इस तरह बढ़ाएं नेचुरल लाइटिंग और बनाएं उसे ब्राइटन

गलत लाइटिंग का चयन करना

बहुत अधिक डिम लाइटिंग भी आपके घर को डल व बोरिंग बना सकती हैं। कई बार इलेक्ट्रिकल सर्किट फॉल्ट, ओल्ड लाइटिंग या फिर पावर ग्रिड में समस्या होने पर घर में लाइटिंग काफी डिम होती है। इसके अलावा, कभी-कभी हम गलत लाइट को भी चुन लेते हैं, जिसके कारण घर में हमेशा अंधेरा महसूस होता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने घर में ऐसे लाइटिंग ऑप्शन चुनें, जो आपके घर को अधिक ब्राइटन दिखाने में मदद करेंगे। साथ ही, बिजली की बचत के लिए आप एलईडी लाइटिंग या फिर एनर्जी सेविंग लाइटिंग ऑप्शन पर भी विचार कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP