कार का केबिन हो गया है गीला, तो इन हैक्स की मदद से करें फटाफट ड्राई

गाड़ी का मैट गीला होने पर हम उसे धूप में सुखा कर लगा सकते हैं। लेकिन केबिन गीला होने पर उसे सुखाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में इस लेख में बताए गए हैक्स आपके लिए कारगर साबित हो सकता हैं।

 
Wet Car Cabin dry

मानसून का सीजन शुरू हो चुका है। इस मौसम में गाड़ी का केबिन सबसे ज्यादा गंदा होता है, क्योंकि बाहर कीचड़ और भरे हुए पानी के कारण कार में चढ़ना, उतरना उसे गंदा कर देता है। यहां तक कि कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी के अंदर अधिक मात्रा में पानी भर जाता है। खासतौर से जब सड़क में भरे पानी के बीच से गाड़ी को निकालते हैं। इस पानी से न सिर्फ केबिन गिला होता है बल्कि बदबू भी आने लगती है। ऐसी स्थिति में गाड़ी के अंदर से गंदगी और पानी को साफ करना एक बड़ा टास्क बन जाता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

माइक्रोफाइबर क्लॉथ का करें उपयोग

How long does it take for car interior to dry

अगर आपकी कार का केबिन गीला हो गया है तो आप माइक्रोफाइबर कपड़ाका इस्तेमाल कर सकती हैं। गाड़ी का मैट गीला है तो उसे बाहर निकालकर अच्छे से धुलकर धूप में सुखाकर दोबारा से गाड़ी में लगाएं। वहीं सीट और डैशबोर्ड को सुखाने के लिए इस कपड़े को गीली हुई जगह पर थप थप करते हुए उसका पानी सुखाएं। इसके साथ ही आप मोटी टॉवल और कॉटन के साफ कपड़े का भी यूज कर सकती हैं।

वैक्यूम क्लीनर का करें प्रयोग

What is the fastest way to dry car cabin overnight

मानसून में कार केबिन में पानी भर जाना आम बात है। लेकिन इस पानी को निकालना काफी बड़ा टास्क होता है। ऐसे में इस पानी को निकालने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप इसी मग की मदद से पानी को बाहर निकालकर उसे कपड़े की मदद से सुखाएं। बाद में बेकिंग सोडा का छिड़काव कर उसमें मौजूद नमी को खत्म करें।

सीट को सुखाने के लिए करें ये उपाय

सीट पर जमे पानी को हटाने के लिए बात टॉवल का यूज कर सकते हैं। इसके लिए सीट पर कुछ समय के लिए टॉवल को डालकर छोड़ दें। अब हाथ से दबाते हुए पानी को हटाएं।

ड्रेन प्लग की लें मदद

What is the fastest way to dry car cabin

कार के अंदर से पानी को निकालने के लिए ड्रेन प्लग फीचर दिया जाता है। कार के अंदर पानी जाने पर आप इसका उपयोग कर सकती हैं। लेकिन अगर अधिक मात्रा में पानी कार के अंदर आ गया है तो खुद से कुछ पानी निकाल कर कम कर दें।

सिलिका जेल का करें यूज

कार में मौजूद नमी को निकालने के लिए आप सिलिका जेल का उपयोग कर सकते हैं। सिलिका जेल नमी के साथ स्मेल को भी दूर करने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें- गाड़ी की सफाई करना लगता है बोरिंग, इन हैक्स को जानने के बाद आएगा काफी मजा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP