कार बाहर खड़ी हो या घर में, कार के बाहरी हिस्से पर धूल जम ही जाती है और इसलिए इसे साफ करना जरूरी हो जाता है। कार को धोने से पहले उसके ऊपर जमी धूल को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। कई लोग कार को घर पर ही साफ करते हैं, लेकिन कार वॉश करते समय वह कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं जिससे कार को नुकसान पहुंचता है।
वैसे तो कार या बाइक को धोना आसान काम है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है जैसे- कार के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट और हेडलाइट आदि। हालांकि, कार या बाइक की हेडलाइट्स गंदी होना बहुत आम बात है। हेडलाइट्स पर स्क्रैच या गंदगी बहुत जल्दी जमने लगती हैं। कई बार रात के समय पावर लाइट्स ऑन करने के बाद भी सामने अंधेरा ही दिखाई देता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो ठीक तरह से साफ नहीं होती और गंदगी के वजह से घुघली नजर आती है। अगर आपकी कार की हेडलाइट भी गंदी हो रही है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
कार की हेडलाइट, बाइक की हेडलाइट या फिर एलईडी लाइट तो साफ करना बहुत ही आसान काम हैं। बस इसे साफ करते वक्त थोड़ा-सा ध्यान रखना होगा कि लाइट के अंदर के पानी ना चला जाए।
मगर यह ध्यान रखें कि लाइट्स को साफ करने से पहले कार को ऑफ कर दें और फिर हल्के गीले कपड़े से साफ करें। अगर पानी का इस्तेमालकर रहे हैं, तो सीधा लाइट पर ना डालें। इससे आपकी लाइट खराब हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
कार की हेडलाइट को साफ करने के लिए आपको ज्यादा तामझाम करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस घर पर पड़ी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना है। आप कोई-सी भी शेविंग क्रीम का इस्तेमालकर सकते हैं जैसे- दाढ़ी बनाने वाली शेविंग क्रीम या हेयर रिमूवल क्रीम। इसके लिए आपको एक कपड़ा, क्रीम और पानी की जरूरत होगी।
लाइट को साफ करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
सिरका तेजाब की तरह एसिडिक प्रकृति का होता है इसलिए इससे आप किचन, बाथरूम, बालकनी और फ्लोर्स की सफाई आराम से कर सकते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले कुछ सिरके जैसे कि एप्पल साइडर और सफेद सिरका, काला सिरका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, लाइट्स को साफ करने के लिए आधी बाल्टी में जरा-सा सिरका डालें और हेडलाइट को साफ करें।
कार की हेडलाइट को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, ऐसे में आपको बता दें कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी लाइट्स को चमका सकते हैं। अगर घर में बेकिंग सोडा नहीं है तो आप मार्केट से भी खरीद सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे जरूर पढ़ें- कार वॉश करते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान
कार को चमकाने के लिए अलग से केमिकल का इस्तेमालकरते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सरफेस कार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। कार को सही ऑर्डर में धोना जरूरी है। इसके लिए कार के टायर और फिर बॉडी को साफ किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कार के टायर कोई कीचड़ लगी है तो बाद में उड़कर कार की बॉडी पर नहीं लगेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।