गर्मी के मौसम में गाड़ी में क्यों लगता है ज्यादा फ्यूल? जानें इसके पीछे के ये 5 बड़े कारण

अगर कार बहुत देर से बंद है और अंदर से काफ़ी गर्म हो गई है, तो एसी ऑन करने से पहले विंडो खोलकर भीतर की गर्म हवा को बाहर निकल जाने दें। कुछ ऐसी तरीकों से ज्यादा फ्यूल नहीं लगता है।

does bike consume more fuel

गर्मियों के मौसम में, ज्यादातर लोग चार पहिया वाहन चलाना पसंद करते हैं, खासकर यदि उनके पास दोपहिया और चार पहिया वाहन दोनों का विकल्प हो। इसी के साथ आइए जानते हैं गाड़ी में क्यों लगता है ज्यादा फ्यूल?

गर्मी के मौसम में कार का माइलेज कम होने के कई कारण हो सकते हैं

1. एसी चलाने से

कार का एयर कंडीशनर सिस्टम इंजन से जुड़ा होता है और चलने के लिए इंजन से पॉवर लेता है। इससे इंजन पर एसी को चलाने का लोड बढ़ जाता है। एसी को जरूरत पड़ने पर ही चलाएं और शुरुआत में इसे फुल कैपेसिटी पर न चलाएं। एसी पेट्रोल या डीजल से ही चलता है। अगर कार बहुत देर से बंद है और अंदर से काफ़ी गर्म हो गई है, तो एसी ऑन करने से पहले विंडो खोलकर भीतर की गर्म हवा को बाहर निकल जाने दें।

2. टायरों में हवा का प्रेशर

सड़क के साथ टायरों का घर्षण बढ़ जाने से इंजन पर लोड आता है और माइलेज गिरता है। इससे टायर जल्दी घिसते हैं, माइलेज कम होता है और इंजन की लाइफ भी कम होती है।

Why do cars consume more fuel

3. एसी का न चलना

जब कार में एसी नहीं चलता है और मौसम के कुछ अच्छा होते ही लोग खिड़कियां या फिर सनरूफ को खोलकर गाड़ी चलाने लगते हैं तो कार को एयर प्रेशर का धक्का लगातार मिलता है। ऐसे में इंजन को कार आगे खींचने के लिए ज़्यादा जोर लगाना पड़ता है और इसी के चलते ज्यादा फ्यूल की खपत होती है और माइलेज कम हो जाता है।

4. गाड़ी का रंग

गहरे रंग की गाड़ियां हल्के रंग की गाड़ियों की तुलना में अधिक गर्मी अवशोषित करती हैं, जिसके लिए एसी को ज्यादा चलाना पड़ता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है।

5. ट्रैफिक

सड़कों पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण गाड़ी को बार-बार रुकना-चलना पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है। वहीं, अगर आपकी गाड़ी का इंजन पुरानी या खराब स्थिति में है, तो यह ज़्यादा ईंधन खर्च कर सकती है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी की नियमित तौर पर सर्विसिंग करवाते रहें।

इसे भी पढ़ें: Car Hacks: कार की खिड़की खोलने से भी बच सकता है पेट्रोल, जानें ये किफायती हैक

Why to cars consume more fuel

गर्मी के मौसम में कार का माइलेज कम होने के कुछ और कारण

  • बार-बार एक्सीलेटर दबाना
  • एक्सीलेटर और ब्रेक को बार-बार या एक साथ यूज करना
  • स्पीड को लगातार कम-ज्यादा करना
  • अनुचित वायु प्रवाह
  • दोषपूर्ण इंजेक्टर
  • खराब ऑक्सीजन सेंसर

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या होता है ई-फ्यूल और कैसे होगा इससे आपको फायदा

यहां कुछ अलग से सुझाव दिए गए हैं, जो आपको गर्मियों में अपनी गाड़ी का माइलेज बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं

  • अपनी गाड़ी को नियमित तौर पर सर्विसिंग करवाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी गाड़ी का इंजन सही चल रहा है, अपनी गाड़ी को समय-समय पर सर्विसिंग करवाएं।
  • टायरों का हवा का दबाव नियमित तौर पर जांचें, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके टायरों में सही हवा का दबाव है, उन्हें हर महीने या टायरों पर लिखे गए दबाव के अनुसार जांचें।
  • धीमी गति से और सुचारू रूप से गाड़ी चलाएं, अचानक रुकने और तेज गति से गाड़ी चलाने से बचें, क्योंकि इससे ईंधन की खपत बढ़ सकती है।
  • एसी का इस्तेमाल कम करें, जब संभव हो, खिड़कियां खोलकर गाड़ी चलाएं एसी के बजाय। अपनी गाड़ी से अनावश्यक सामान निकाल दें, क्योंकि इससे वजन कम होगा और ईंधन की खपत में सुधार होगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP