CNG Car Care Tips: गर्मियों में सीएनजी कार का ध्यान रखने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

CNG Car Care Tips: गर्मियों में सीएनजी कार का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। तेज धूप और तापमान कार के इंजन और सीएनजी किट को प्रभावित कर सकते हैं। 

How years CNG will last

CNG Car Care Tips: गर्मी का मौसम आते ही सीएनजी कारों का खास ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। तेज धूप और बढ़ते तापमान का असर कार के इंजन और सीएनजी किट पर पड़ सकता है। अगर आप अपनी सीएनजी कार का गर्मियों में ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भले ही सुबह और शाम के समय में हल्की सर्दी क्यों न हो, दोपहर की तेज धूप आपके गाड़ी में लगी सीएनजी टैंक और मशीनरी सिस्टम पर गहरा असर डाल सकती है।

गर्मियों में सीएनजी कार का रखरखाव क्यों है जरूरी

गर्मियों में सीएनजी कार का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। तेज धूप और तापमान कार के इंजन और सीएनजी किट को प्रभावित कर सकते हैं। यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जिनका पालन करके आप अपनी सीएनजी कार को गर्मियों में बेहतर कंडीशन में रख सकते हैं।

Can we park CNG car in sunlight

1. पार्क करते समय ध्यान रखें

कार को हमेशा छाया में पार्क करने की कोशिश करें। तेज धूप की वजह से कार के अंदर का केबिन और इंजन को गर्म हो सकता है, जिससे सीएनजी गैस का दबाव बढ़ सकता है और लीकेज का खतरा हो सकता है। इसलिए सीएनजी कार को छाव में खड़ा करना चाहिए। गाड़ी के स्टोरेज का भी ध्यान रखें, अगर आपकी CNG गाड़ी को लंबे समय तक पार्क करना पड़ता है, तो उसे सुरक्षित जगह पर ही पार्क करें।

2. सीएनजी सिलेंडर की जांच और गैस रिफिलिंग

कंपनी कार की तरह से कार में लगे सीएनजी किट और बाहर से लगवाए गए किट में फर्क होता है। बाहर से लगे सीएनजी किट का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए, सीएनजी सिलेंडर की सतह पर किसी भी डैमेज या लीकेज की जांच करें और अगर वे मौजूद हैं, तो तुरंत उसे ठीक करवाएं। इसके साथ ही सीएनजी कार में गैस रिफिलिंग करवाते समय सिलेंडर को पूरा नहीं भरवानी चाहिए, क्योंकि गैस सिलेंडर पूरा भरवाने से थर्मल एक्सपेंड करने लगता है। इसलिए सीएनजी सिलेंडर को पूरा भरवाने के बजाय एक से दो किलो गैस कम भरवाना चाहिए।

Do CNG cars need more maintenance,

3. सीएनजी कार के लिए हाइड्रो टेस्टिंग क्यों जरूरी?

सीएनजी कार में सीएनजी गैस को हाई प्रेशर में स्टोर किया जाता है। समय के साथ, सिलेंडर में जंग लगने या क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है। हाइड्रो टेस्टिंग यह सुनिश्चित करने में मदद करती है कि सिलेंडर अभी भी सुरक्षित है और हाई प्रेशर का सामना कर सकता है। इसलिए हमेशा अच्छे क्वालिटी के CNG डीलर से फ्यूल भरवाई करवाएं।

इसे भी पढ़ें: गाड़ी खरीदने को लेकर महिलाओं का होता है अहम रोल, जानिए क्या कहते हैं ऑटो इंडस्ट्री के Expert

4. पानी का लेवल और ओवरहीटिंग

कार के रेडिएटर में पानी का लेवल नियमित तौर पर चेक करवाएं। गर्मियों में इंजन जल्दी गर्म होता है, इसलिए पानी का लेवल उचित होना जरूरी होता है। इसके साथ कार को ओवरहीट होने से बचाएं। अगर कार चलाते समय ओवरहीट होने लगती है, तो तुरंत कार को रोक दें और इंजन को ठंडा होने दें। गाड़ी की वायरिंग की जांच करवाएं, और अगर कोई दिक्कत हो तो तुरंत सही करवाएं।

5. रेगुलर सर्विसिंग

CNG गाड़ियों को नियमित अंतराल पर सर्विसिंग कराना जरूरी होता है। कार का इंजन ऑयल, सिलेंडर, एयर फिल्टर, गैस सिस्टम और कूलेंट नियमित तौर पर चेक करवाएं। गर्मियों में इनकी जांच और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है। इसके साथ ही टायरों में हाई प्रेशर का दबाव बनाए रखें। गर्मियों में टायरों का दबाव कम हो सकता है, जिससे कार का माइलेज कम हो सकता है और टायर फटने का खतरा भी बढ़ सकता है। इसके साथ ही AC का इस्तेमाल करते समय कार की खिड़कियां बंद रखें। इससे AC और भी बेहतर तरीके से काम करता है और कार का माइलेज भी बचेगा।

Can park CNG car in sunlight

इन टिप्स का पालन करके आप अपनी CNG गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP