ओवरहीटिंग की परेशानी किसी भी मौसम में हो सकती है क्योंकि कार के चलने से गाड़ी का सिस्टम हर मौसम में गर्म हो ही जाता है। इसे मेंटेन रखने के लिए कूलिंग सिस्टम भी हर मौसम में काम करता ही रहता है, पर ज्यादातर यह परेशानी गर्मी के मौसम में देखने को मिलती है। आइए जानते हैं कि इस प्रॉब्लम को कैसे हल किया जा सकता है।
ओवरहीटिंग का मतलब है कार के इंजन का ज्यादा गर्म हो जाना। रेडिएटर में मौजूद पानी जब बहुत अधिक उबलने लगता है या फिर कार के कूलिंग सिस्टम में कोई खराबी हो जाती है जिसमें या तो कूलिंग सिस्टम या रेडिएटर फैन काम करना बंद कर देता है या जल जाता है तब ओवरहीटिंग की परेशानी आती है।
इसे भी पढ़ें- अगर बेचने जा रही हैं पुरानी कार तो जरूर रखें इन 3 तीन बातों का ध्यान
सबसे पहले यह चेक करें कि कहीं आपकी आपकी कार का कूलेंट तो खत्म नहीं हो गया है, अगर कूलेंट खत्म हो गया है तो नया कूलेंट मंगवाए और इंजन में कूलेंट डालें। रेडिएटर में पानी नहीं है, तो पानी भरें। इसके अलावा अगर इंजन का फैन बंद हो गया है, तो मैकेनिक से चेक करवाएं कि आखिर वह बंद क्यों हुआ है और उसे ठीक कराएं। (कार के दरवाजे से आती है आवाज तो उसे ऐसे करें ठीक)
गर्मी के कारण कई शहरों में बाहर का तापमान झुलसाने वाला है। अगर आप तेज धूप में कार खड़ी करती हैं, तो कार को कवर करके रखें। इसके अलावा आपको कार के केबिन का भी ख्याल रखना होता है जिसके लिए सनशेड सबसे कारगर होता है और इंटीरियर को नुकसान से बचाता है।
अगर आप कार को गर्मियों में कवर करके नहीं रखेंगी या फिर दिनभर कार को धूप में रखेंगी तो कार में मौजूद कूलेंट, वाइपर फ्लूड और अन्य फ्लूड का लेवल भी कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ेंःबार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम
आपको हर माह कूलेंट की नली को चेक कराना चाहिए। कूलेंट की नली में धूल या गंदगी चली जाती है, जिसके चलते वह ब्लॉक हो जाती हैं। ऐसे में मैकेनिक को कूलेंट को फ्लश करवाएं और पाइप की ठीक ढंग से सफाई कर दोबारा कूलेंट डलवाएं आपकी समस्या खत्म हो जाएगी। अगर अब भी ऐसा न हो, तो तुरंत कार की जांच मैकेनिक से करवा लें।
इन टिप्स की मदद से कार में नहीं होगी ओवरहीटिंग परेशानी का सामना आपको बार-बार नहीं करना पड़ेगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।