herzindagi
cng price hike

बेतहाशा बढ़े CNG के दाम, बचत के लिए ऐसे करें सीएनजी वाहनों को मेंटेन

<span style="font-size: 10px;">CNG के दामों में बढ़ोत्तरी से अगर बजट हो रहा है फेल तो पढ़ें ये खबर।</span>
Editorial
Updated:- 2022-04-08, 14:54 IST

महंगाई से आम आदमी की कमर टूट गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही आग लगा रही हैं अब सीएनजी गैस को भी महंगाई की बुरी नजर लग गई है। फ्यूल की कीमत में बेतहाशा होती इस बढ़ोत्तरी से ज्यादातर लोग हलकान हैं। CNG की कीमतें बढ़ने का असर ऑटो के किराए पर भी पड़ा है। शेयरिंग ऑटो वालों ने ट्रेवलिंग फेयर प्रति व्यक्ति 10 रुपये बढ़ा दिया है वहीं रिजर्व टैक्सी वाले भी सीएनजी के दामों में हुई बढ़त को लेकर मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

पिछले गुरुवार जहां पेट्रोल और डीजल के दाम कंट्रोल में रहे तो वहीं सीएनजी गैस की कीमतों में 2.5 प्रति किलोग्राम इजाफा हुआ। दिल्ली में जहां CNG का रिटेल दाम 69.11 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया तो वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम 71.67 प्रति किलोग्राम था। बता दें कि अप्रैल के ही महीने में ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब सीएनजी के मूल्य में वृद्धि हुई है। ये कुल वृद्धि 9.10 रुपये/किलोग्राम है। क्या आप भी CNG वाहन चलाते हैं और इसकी बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान हैं? अगर आप अपने CNG वाहन को ठीक से मेन्टेन करेंगे तो ना केवल इसकी उम्र बढ़ेगी बल्कि आपकी सीएनजी की बचत भी होगी। जानें वाहन को कैसे मेन्टेन कर आप कर सकते हैं CNG की बचत।

स्पार्क प्लग करें चेक

cng fuel

क्या आप जानते हैं कि सीएनजी वाहनों में अलग-अलग प्रकार के स्पार्क प्लग यूज होते हैं? आपको चेक करना होगा कि आपके सीएनजी वाहन के मुताबिक कौन सा स्पार्क प्लग मुफीद है। वैसे बेस्ट तो ये है कि आप हर 6 महीने बाद सीएनजी स्पार्क प्लग को बदल दें या जब आपका वाहन 10,000 किलोमीटर तक चल जाए तो भी इसे बदल दें।

इसे भी पढ़ें: Easy Tips: शॉवर वायर की सफाई के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

एयर फिल्टर करें साफ

अगर आप गंदे एयर फिल्टर वाली सीएनजी कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपका गैस माइलेज घट सकता है। ऐसे में अपने वाहन के एयर फिल्टर की अच्छे से सफाई करें ताकि आपका वाहन ठीक परफॉर्मेंस दे।

थ्रॉटल बॉडी मेंटेनेंस

एयर फिल्टर और कार के बाकी हिस्सों की तरह, थ्रॉटल बॉडी को भी सफाई (इन हैक्स से करें गाड़ी की सफाई)की जरूरत होती है। थ्रॉटल बॉडी को साफ करने से आपको एयर इंटेक ऑपरेशन में मदद मिलेगी।

सीएनजी रेड्यूसर फ़िल्टर कार्ट्रिज को बदलें

cng cylinder

सीएनजी फिल्टर आपके वाहन के बढ़िया प्रदर्शन के लिए जरूरी है। आपको सीएनजी रिड्यूसर फिल्टर कार्ट्रिज को डेली वाहन की तरह ओ-रिंग से बदलना होगा। आप हर 20,000 किमी पर रिड्यूसर फिल्टर को बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर पर आसानी से साफ किया जा सकता है ह्यूमिडिफायर, जानें तरीका

सीएनजी टैंक चेक अप

अक्सर ही अपने सीएनजी टैंक को चेक करते रहें। अगर फ्यूल कम है तो कार या अपना सीएनजी वाहन ड्राइव करने से बचें। कई बार ये स्थिति कार में विस्फोट का कारण भी बन सकती है।

सीएनजी लीक पर रखें नजर

cng tank filling

अगर आपको कभी भी लगे कि आपके वाहन में सीएनजी लीक कर ही है तो, तो घबराएं नहीं! दुर्घटनाओं से बचने के लिए, आपको हमेशा सीएनजी लीक के संकेतों पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपको लगता है कि गैस लीक हो रही हैं, तो अपने सिलेंडर के आउटलेट वाल्व को मैन्युअल रूप से बंद कर दें।

ऑटो मोड में ड्राइव करें

अगर आपके पास फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट वाली कार है, तो इसमें 'ऑटो मोड' जरूर होगा। ऑटो मोड आपके वाहन के ईसीयू को यह तय करने की अनुमति देता है कि सीएनजी में कब बदलना है। जब इंजन का तापमान पर्याप्त गर्म होगा, तो यह ऑटोमैटिक रूप से पेट्रोल/डीजल विकल्प को सीएनजी में बदल देगा।

कवर पार्किंग करें यूज

जहां तक संभव हो सके सीएनजी वाहन को कवर पार्किंग में ही पार्क करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि सीएनजी गैस डीजल या पेट्रोल की तुलना में तेजी से वाष्पित होती है। कवर पार्किंग वाष्पीकरण को रोकेगा और कार को ठंडा रखने में मदद भी करेगा।

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप ना केवल CNG फ्यूल की बचत कर सकते हैं बल्कि अपने वाहन की लाइफ भी लंबी कर सकते हैं, यह लेख यदि आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।

image credit: shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।