herzindagi
unsafe place in india during monsoon

मानसून में इन लोकेशन पर होते हैं सबसे ज्यादा हादसे, घूमने जा रहे लोग इन बातों का रखें ध्यान

घूमने-फिरने के शौकीन लोग घर से बाहर निकलते हैं और नई जगहों की खोज के बारे में सोचते हैं। लेकिन मानसून के मौसम में ऐसा करने आपकी लाइफ के लिए खतरनाक एक्सपीरियंस हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-07-07, 11:30 IST

मानसून के मौसम में अधिक बारिश होने की वजह से हर साल विभिन्न शहरों में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं। सड़कों पर पानी इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोग कार-बाइक या रिक्शा से नहीं बल्कि पैदल भी नहीं चल पाते हैं। भले ही बारिश एक एक ऐसा मौसम है जो बहुत ही सुहावना लगता है। लेकिन देश में कई ऐसी जगहें जहां मानसून में जाना खतरे से खाली नहीं।

लोग अच्छे नजारे के लिए इन जगहों पर जाते हैं, क्योंकि ऊंचाई से अच्छा नजारा मिलता है। इसके अलावा साफ मौसम हरे-भरे पेड़ आपके ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बनाते हैं। लेकिन लोगों को यह समझ नहीं आता कि इन जगहों पर बारिश की वजह से हालात बहुत ज्यादा खराब हो जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिससे अगर आप वहां ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें 

बारिश में इन जगहों पर रहता है भूस्खलन का कहर

landslide

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा भूस्खलन का कहर उत्तराखंड-हिमाचल के ऊंचाई पर स्थित जगहों पर देखा जाता है। हर साल यहां ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलती है, जिसमें कई मकान धसने और पहाड़ गिरने जैसी खबरें आती हैं। ऐसे में अगर आप बारिश में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मौसम का हाल जानकर ही यात्रा का प्लान बनाएं।  पहाड़ी क्षेत्रों से अक्सर चट्टानों का गिरना, जमीन का खिसकना और कीचड़ के तेज बहाव से गाड़ियों के फिसलने की घटनाएं होती हैं। 

ऐसी घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग 22 (हिमाचल प्रदेश), लेह-मनाली हाईवे, जोजी ला दर्रा, रोहतांग दर्रा, खारदुंग ला दर्रा, मुन्नार रोड, किन्नौर रोड, कोटद्वार-देहरादून बाईपास, नाथू ला दर्रा और जम्मू श्रीनगर हाईवे पर ऐसे हादसे ज्यादा होते हैं। 

इसे भी पढ़ें- इन तस्वीरों को देखने के बाद कभी नहीं जाना चाहेंगे आप मसूरी-मनाली, जानें क्या है वजह

 

इन बातों का रखें ध्यान

dangerous road

  • भारत की इन जगहों पर घूमना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें।
  • अगर आप बारिश के मौसम में इन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो स्कूटी या बाइक पर सफर करने से बचें।
  • क्योंकि बारिश की वजह से फिसलने का खतरा ज्यादा रहता है। 
  • अगर आप मानसून में झरने देखने जा रहे हैं, तो पानी से दूर ही रहें। पानी में उतरने की कोशिश न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कभी भी पानी का तेज बहाव आपको बहा ले जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Lonavala Waterfall Accident: वॉटरफॉल एक्सप्लोर करने से पहले इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

  • बारिश के मौसम में आपको पहाड़ों पर ट्रैकिंग से भी बचना चाहिए, क्योंकि पत्थर चिकने होने की वजह से फिसलने लगते हैं। 
  • बारिश में आप पहाड़ों पर जा रहे हैं, तो ड्राइवर लेकर चलें, क्योंकि आप चाहे कितने भी अच्छे ड्राइवर हो, लेकिन आपको बारिश में पहाड़ों पर चलाने के लिए एक एक्सपर्ट ड्राइवर की जरूरत होगी। 
  • आप बारिश के मौसम में रात में होटल से बाहर न निकलें। 
  • क्योंकि पहाड़ों पर रात में घूमना खतरे से खाली नहीं होगा। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।