पिछले कुछ समय से हर टूरिस्ट प्लेसेस का हाल बहुत ज्यादा बुरा है। गर्मी हो या चाहे सर्द, हर जगह आपको पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। अगर सबसे ज्यादा भीड़ वाली जगह के बारे में बात करें, तो इसमें पहाड़ों वाली जगह ज्यादा शामिल है।
मनाली से लेकर लोनावला तक हर जगह पर्यटकों को भीड़ जमा है। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह मानसून में घूमने के लिए कहां जाए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ वायरल वीडियो के बारे में बताएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई मनाली की वीडियो
View this post on Instagram
इन दिनों मनाली में काफी भीड़ है। इतना ट्रैफिक कि सड़कों पर पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बची है हर जगह ट्रैफिक जाम है। ढुंगरी मंदिर या ओल्ड मनाली तक पहुंचना तो एक बुरे सपने जैसा है, क्योंकि यहां बहुत ज्यादा भीड़ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 15 जून का है।
इसमें आप देख सकते हैं कि एक तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई। कॉमेंट में भी लोग कह रहे हैं कि यहां बहुत ज्यादा ट्रैफिक है। अगर आप 4 दिनों के ट्रिप के लिए मनाली निकालें और आपका आधे से ज्यादा समय ट्रैफिक जाम में ही निकल जाएगा, तो घूमने का क्या ही फायदा। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक्स्ट्रा दिन लेकर चलें।
इसे भी पढ़ें- Lonavala Waterfall Accident: वॉटरफॉल एक्सप्लोर करने से पहले इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर
मसूरी ट्रिप प्लान करना भी पड़ सकता है भारी
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर मसूरी की भी कई वीडियो वायरल हो रही है। केम्प्टी फॉल्स से लेकर सड़कों का पर लगी भीड़, इस बात का सबूत है कि 2 दिन के ट्रिप पर जाने वाले लोगों को यहां घूमना बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। कई लोग दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग वीकेंड पर 2 दिन का ट्रिप प्लान करने का सोचते हैं। लेकिन 2 दिन का ट्रिप यहां आपका ट्रैफिक में ही निकल जाएगा।
सबसे बड़ी बात यह है कि आप किसी भी लोकेशन पर घूमने जाएंगे, तो वहां आपको बहुत ज्यादा भीड़ भी मिलेगी। इसलिए अगर पहाड़ों पर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो 3 से 4 दिनों का समय लेकर चलें।
इसे भी पढ़ें- भारत कई जगहों पर घूमने की नहीं देता इजाजत, लेना पड़ता है खास तरह का परमिट
महाराष्ट्र के लोनावाला का भी है बुरा हाल
View this post on Instagram
ऐसा लग रहा है कि किसी भी मौसम में अब आपको कहीं भी कोई भी जगह खाली नहीं मिलेगी। अब आप किसी भी सीजन में घूमने जाएंगे, तो आपको सड़कों पर भीड़, टूरिस्ट प्लेसेस पर भीड़, ट्रेन में भीड़ और पहाड़ों पर भीड़ देखने को ही मिलेगी।
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से लोनावाला की वीडियो सामने आई है। इसमें लोग लोहागढ़ किले से लेकर झरने तक, हर जगह बस लोगों की भीड़ ही देखने को मिल रही है। हाल ही में लोनावला का एक वीडियो भी सामने आया था, जहां एक परिवार के लोग पानी में बह गए। ऐसे में अगर आप मानसून में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सोच-समझकर ट्रिप प्लान करना चाहिए।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों