Char Dham Yatra Postponement Heavy Rains: चारधाम यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के खतरे की वजह से यात्रियों को भी अभी दर्शन के लिए थोड़ा इंतजार करने को कहा जा रहा है। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केवल चारधाम यात्रा ही नहीं हेमकुंड साहिब यात्रा को भी 5 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह उत्तराखंड के चमोली जिले में है। प्रशासन लगातार यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे फिलहाल यात्रा टाल दें और मौसम के सुधरने का इंतजार करें। ऐसे में कई लोग अन्य पहाड़ी इलाकों में मानसून के दौरान घूमने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या वे आसपास की पहाड़ी जगहों जैसे मसूरी, नैनीताल, शिमला, मनाली या कसोल घूमने जा सकते हैं? क्योंकि लगातार हो रही बारिश से सड़कें टूट रही हैं, नदियां उफान पर हैं और पहाड़ों से पत्थर गिरने की लगातार वीडियो सामने आ रही है। अगर आप भी इस बारिश के मौसम में पहाड़ी जगहों पर घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ अनसेफ जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप इन सड़कों से सफर करने का प्लान बना रही हैं, तो अभी आपको थोड़ा रुकना चाहिए।
चारधाम यात्रा फिलहाल 5 सितंबर तक स्थगित की गई है, लेकिन अगर हालात और खराब होते हैं, तो इसकी तारीख बढ़ भी सकती है। इसी के साथ अब यात्री 5 तारीख तक हेमकुंड साहिब भी दर्शन के लिए नहीं जा सकते हैं। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा लगभग 15000 फीट की ऊंचाई पर बसा है। गोविंदघाट से इस यात्रा की शुरुआत होती है। इसी तरह बद्रीनाथ का सफर भी गोविंदघाट से ही शुरू होता है।
मौसम विभाग द्वारा देहरादून समेत उत्तराखंड की कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, ऋषिकेश और हरिद्वार में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में अगर आप यहां घूमने जाती हैं, तो बारिश की वजह से होटल से बाहर ही नहीं निकल पाएंगी। इसके साथ ही बारिश की वजह से सड़कों पर जाम भी बहुत होता है, ऐसे में आपका पूरा ट्रिप ट्रैफिक में ही खराब हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- बेंगलुरु से मुंबई का ट्रिप अकेले प्लान कर रही हैं? ये 5 सबसे छोटी गलतियां जो ट्रैवलर्स को नहीं करनी चाहिए
भले ही बारिश में पहाड़ी इलाकों का मौसम अच्छा होता है, लेकिन लगातार लैंडस्लाइड की वजह से मौत की खबरें आ रही हैं। शिमला के जुन्गा, जुब्बल-कोटखाई और सिरमौर में पिछले दिनों 6 लोगों की जान चली गई। ऐसे में अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपको बारिश के समय जाने का प्लान कैंसिल कर देना चाहिए।
मनाली-लेह हाईवे पर भी लोग ट्रैफिक में फंस रहे हैं, क्योंकि लैंडस्लाइड की वजह से सड़कें बंद हो जा रही हैं। ऐसे में न यात्री आगे जा पा रहे हैं और न ही गाड़ी मोड़ने का कोई स्पेस है। तीर्थन घाटी, शिंकुला दर्रा ऊना, नाहन और सोलन में भी बारिश के चलते अभी आपको जाने से बचना चाहिए। ऊंचाई वाली जगहों पर बारिश की वजह से हालात ज्यादा खराब हैं। अगर आप घूमने जाना चाहती हैं, तो कम ऊंचाई वाली खूबसूरत छोटी सी पहाड़ी वाली जगहों पर घूमने जा सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।