herzindagi
kangra to kullu these places in india are unsafe due to heavy rainfall

कांगड़ा से कुल्लू तक जानें इस समय भारत की किन जगहों पर घूमना हो सकता है खतरनाक, अगर परिवार के साथ जा रही हैं तो ध्यान रखें

Cloudburst Mountains: बीते दिनों कुल्लू-कांगड़ा में बादल फटने की वजह से कई लोग पानी के तेज बहाव में आ गए। एक तरफ जहां गाड़ियां पानी में बह गई, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की मौत की भी खबर सामने आई हैं। ऐसे में अगर आप घूमने जा रही हैं, तो आपको इन जगहों पर जाने से फिलहाल बचना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 14:01 IST

Himachal Pradesh Travel Advisory  एक तरफ जहां शहरों में लोग तपती गर्मी से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर बारिश और बादल फटने की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। इस समय बहुत लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन बादल फटने की खबर और हादसे की खबरों से घबरा गए हैं। ऐसे में अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपको भी अलर्ट हो जाना चाहिए। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की कुछ जगहों पर इस समय जाना खतरे से खाली नहीं है। मौसम विभाग द्वारा भी आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

इस समय किन पहाड़ी जगहों पर जाना सेफ नहीं? (Himachal Pradesh Travel Update )

कुल्लू घूमने जाना हो सकता है खतरनाक- बीते दिनों कुल्लू जिले के सैंज घाटी में बादल फटने का बाद पानी का रौद्र रूप देखने को मिला है। बादल फटने के बाद बाढ़ जैसा हालात हो गए, जिससे काफी जान-माल का नुकसान हुआ। ऐसे में यहां अभी घूमने जाना खतरनाक हो सकता है। अगर आपने कुल्लू का ट्रिप प्लान किया है, तो आपको कैंसिल कर देना चाहिए।

कांगड़ा

kangra to kullu these places in india are unsafe due to heavy rainfall1

बादल फटने की वजह से कांगड़ा में भी भारी नुकसान देखने को मिला है। पानी के तेज बहाव में कई गाड़ियां बह गई हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने के लिए कांगड़ा का प्लान बना रही हैं, तो लोकेशन बदल लें। कोशिश करें कि इन पहाड़ी इलाकों से दूर किसी अन्य हिल स्टेशन पर ट्रिप प्लान करें। हालांकि, बारिश के मौसम में किसी भी पहाड़ी जगहों पर यात्रा करना इतना सुरक्षित नहीं है। लेकिन अगर मौसम विभाग का अपडेट लेकर घर से बाहर निकलते हैं, तो आपको परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- छोटे बच्चों के साथ इन जगहों पर जाने से बचें

kangra to kullu these places in india are unsafe due to heavy rainfall22

मंडी घूमने जाना भी हो सकता है असुरक्षित

कुल्लू में बादल फटने की खबर के बाद मंडी जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। प्रशासन द्वारा कहा गया है कि ब्यास नदी के किनारे से दूर रहे। बारिश और पानी के बहाव से हादसा हो सकता है। इसलिए यात्रियों को इन बात का ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- W बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो ध्यान रखें 

kangra to kullu these places in india are unsafe due to heavy rainfallSS

मणिकर्ण

मणिकर्ण साहिब दर्शन का प्लान बनाना भी इस समय आपके लिए खतरनाक हो सकता है। बीते दिनों ब्रह्मगंगा और गड़सा के गोमती नदी में बादल फटा, बादल फटने से पानी का स्तर अचानक से तेज हो गया। ऐसे में इस समय मणिकर्ण जाना भी आपके लिए सुरक्षित नहीं। अगर बारिश ज्यादा हो रही है और आप मणिकर्ण में हैं, तो कोशिश करें कि होटल में रहे।  पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको मौसम का अपडेट रखना जरूरी है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।