herzindagi
hottest places in india avoid going here in summer vacations with small kids

Summer Vacation में छोटे बच्चों के साथ इन जगहों पर जाने से बचें, यहां गर्मी से परेशान रहेंगे आप

देश की कई ऐसी जगहें हैं, जो पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। लेकिन घूमने का प्लान बना रहे लोग गर्मियों में इन जगहों का ट्रिप प्लान कर लेते हैं, जो उन्हें भारी पड़ जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-30, 14:55 IST

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के बाद लोग लोग अक्सर सोचते हैं कि उन्हें घूमना चाहिए। लेकिन कुछ स्थानों की यात्रा आपकी ट्रिप को खराब कर सकती है। आप सोच सकते हैं कि गर्मियों में सबसे कम कीमतों वाली जगहें उन, सबसे ज्यादा खाली और कम भीड़ भाड़ वाली होती हैं। लोग बजट में ट्रिप प्लान करने के चक्कर में इन जगहों पर चले जाते हैं, लेकिन गर्मी की वजह से परेशान हो जाते हैं। छोटे बच्चों के साथ इन जगहों पर यात्रा करना और भी ज्यादा परेशानी भरा रहता है। इसलिए, अग इन गर्मियों की छुट्टियों में आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों पर जाने से बचें।

राजस्थान (Places to Avoid in Summer in India)

Places to Avoid in Summer in IndiaS

इसमें सबसे पहले राजस्थान का नाम आएगा, क्योंकि अभी से यहां का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में लोग बजट ट्रिप प्लान करने के चक्कर में लोग राजस्थान पहुंच जाते हैं और गर्मी की वजह से होटल से बाहर निकलने में कतराते हैं। तपती धूप में आपको एक मिनट भी कमरे बाहर निकलने का मन नहीं होगा, लेकिन पैसे लगाकर घूमने गए हैं, तो आपको बाहर जाना ही पड़ता है। ज्यादा गर्मी की वजह से बच्चे भी चिड़चिड़े हो जाते हैं, जिससे आप पूरे रास्ते उन्हे लेकर परेशान रहते हैं। ज्यादा गर्मी से बच्चे बीमार भी पड़ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-Summer Vacation में बच्चों को ले जाएं श्री राम के दर्शन करवाने, 9 मई से शुरू हो रहा है बजट टूर पैकेज

गुजरात (Budget Travel In India)

Gujarat

अहमदाबाद, कच्छ और सूरत, गुजरात की ऐसी जगहें है, जहां घूमने के लिए लोग ट्रिप प्लान कर रहे हैं। लेकिन इस समय की तपती गर्मी की वजह से आपका सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में आप टूरिस्ट प्लेसिस पर कैसे घूमने जाएंगे। बच्चों के साथ गुजरात घूमना आपको भारी पड़ सकता है, क्योंकि हमेशा आप होटल में नहीं रह सकते। जब आप गर्मी में बाहर निकलेंगे, तो तेज धूप की वजह से वह बीमार पड़ सकते हैं। शुष्क हवाएं और धूल भरी आंधियां चलती हैं, जो और भी ज्यादा बीमार कर सकती हैं।  गर्मियों में इन जगहों पर जाने से बचना चाहिए आपको।

इसे भी पढ़ें-Summer Special Packages: बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियों में इन 3 मंदिरों के दर्शन का बनाएं प्लान, टूर पैकेज से भी जा सकते हैं घूमने

उत्तर प्रदेश

hottest places in india avoid going here in summer vacations with small kidsS

गर्मी के मौसम में उत्तर प्रदेश का ट्रिप प्लान करना भी आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि, यहां की गर्मी चिपचिपी वाली होती है। भीड़ ज्यादा होने की वजह से आपको किसी भी टूरिस्ट प्लेसिस पर घूमने में परेशानी होगी। अगर आप मंदिर दर्शन का भी प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत होने वाली है। क्योंकि, मंदिरों में आपको घंटों लाइन में लगना पड़ता है। गर्मी के मौसम में बच्चे ऐसी जगहों पर जाकर परेशान हो जाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।