herzindagi
irctc ayodhya shri ram darshan tour package budget for summer vacation trip

Summer Vacation में बच्चों को ले जाएं श्री राम के दर्शन करवाने, 9 मई से शुरू हो रहा है बजट टूर पैकेज

अयोध्या की यात्रा बच्चों के लिए यादगार हो सकती है। यहां वह मंदिर से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं को जान सकेंगे। अगर आप लंबे समय से बच्चों को कहीं बाहर नहीं लेकर गए हैं, तो आपको अयोध्या जाने का प्लान बनाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-04-28, 16:47 IST

इस बार गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने बच्चों के साथ अयोध्या श्री राम के दर्शन के लिए जा सकते हैं। यह केवल धार्मिक यात्रा ही नहीं होगी, बल्कि बच्चों के लिए संस्कार और ज्ञान के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है। अगर आप बचपन से ही बच्चों को मंदिरों में दर्शन के लिए लेकर जाते रहेंगे, तो वह धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से जुड़े रहेंगे। मंदिरों में जाने से उनका मन शांत रहता है और अच्छे संस्कार और श्रद्धा से जुड़ाव रहता है। अगर आप बच्चों के साथ यात्रा करने में परेशानी महसूस करते हैं, तो इस बार टूर पैकेज से घूमने जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको कम बजट में घूमने का मौका मिल रहा है।

अयोध्या टूर पैकेज (Ayodhya Darshan Irctc Tour Package)

irctc ayodhya shri ram darshan tour package budget for summer vacation tripेे

  • पैकेज में आपको लखनऊ और अयोध्या घुमाया जाएगा।
  • पैकेज की शुरुआत 9 मई से होने जा रही है। इसके बाद हर शुक्रवार यात्रा के लिए पैकेज बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम RAM LALA DARSHAN WITH LUCKNOW EX-CHANDIGARH है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।
  • यह 3 रात और 4 दिनों का है।
  • इसमें आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।
  • रात 9 बजे ट्रेन चंडीगढ़ से चलेगी।

इसे भी पढ़ें-Summer Special Packages: बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियों में इन 3 मंदिरों के दर्शन का बनाएं प्लान, टूर पैकेज से भी जा सकते हैं घूमने

पैकेज फीस

irctc ayodhya shri ram darshan tour package budget for summer vacation tripss

  • एसी और स्लीपर कोच के लिए पैकेज फीस अलग-अलग है।
  • स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15305 रुपये है।
  • 3 एसी कोच में सफर करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 17895 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8645 रुपये है।
  • एसी कोच में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11235 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस स्लीपर कोच में 4945 रुपये और एसी कोच में 7535 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc ayodhya shri ram darshan tour package budget for summer vacation tripsssss

  • पैकेज फीस में ट्रेन से आने-जाने का खर्च शामिल है।
  • इसमें होटल में रहने का खर्च भी शामिल है।
  • घूमने के लिए बस की सुविधा इसमें मिलने वाली है।
  • होटलों में नाश्ता और रात का खाना भी दिया जाएगा। दोपहर के खाने के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
  • सभी दर्शनीय स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें:Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा के लिए IRCTC के जरिए बुक करें हेलीकॉप्टर सर्विस, प्रोसेस और टिकट प्राइज जानें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।