इस बार गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने बच्चों के साथ अयोध्या श्री राम के दर्शन के लिए जा सकते हैं। यह केवल धार्मिक यात्रा ही नहीं होगी, बल्कि बच्चों के लिए संस्कार और ज्ञान के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है। अगर आप बचपन से ही बच्चों को मंदिरों में दर्शन के लिए लेकर जाते रहेंगे, तो वह धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से जुड़े रहेंगे। मंदिरों में जाने से उनका मन शांत रहता है और अच्छे संस्कार और श्रद्धा से जुड़ाव रहता है। अगर आप बच्चों के साथ यात्रा करने में परेशानी महसूस करते हैं, तो इस बार टूर पैकेज से घूमने जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको कम बजट में घूमने का मौका मिल रहा है।
अयोध्या टूर पैकेज (Ayodhya Darshan Irctc Tour Package)
- पैकेज में आपको लखनऊ और अयोध्या घुमाया जाएगा।
- पैकेज की शुरुआत 9 मई से होने जा रही है। इसके बाद हर शुक्रवार यात्रा के लिए पैकेज बुक कर पाएंगे।
- पैकेज का नाम RAM LALA DARSHAN WITH LUCKNOW EX-CHANDIGARH है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
- पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।
- यह 3 रात और 4 दिनों का है।
- इसमें आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।
- रात 9 बजे ट्रेन चंडीगढ़ से चलेगी।
पैकेज फीस
- एसी और स्लीपर कोच के लिए पैकेज फीस अलग-अलग है।
- स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15305 रुपये है।
- 3 एसी कोच में सफर करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 17895 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर स्लीपर कोच में प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8645 रुपये है।
- एसी कोच में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11235 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस स्लीपर कोच में 4945 रुपये और एसी कोच में 7535 रुपये है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- पैकेज फीस में ट्रेन से आने-जाने का खर्च शामिल है।
- इसमें होटल में रहने का खर्च भी शामिल है।
- घूमने के लिए बस की सुविधा इसमें मिलने वाली है।
- होटलों में नाश्ता और रात का खाना भी दिया जाएगा। दोपहर के खाने के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
- सभी दर्शनीय स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों