herzindagi
hiking safety tips for beginners

हाइकिंग पर पहली बार निकलने वाले हैं तो इन ट्रैवल टिप्स को जरूर फॉलो करें

Hiking Safety Tips: हर साल हाइकिंग के दौरान हजारों लोग लापता हो जाते हैं, क्योंकि पर्यटक ट्रैवलिंग गाइड को फॉलो नहीं करते हैं। हाईकिंग को सुरक्षित बनाने का बेस्ट टिप्स जानें।  
Editorial
Updated:- 2023-08-01, 12:47 IST

Hiking Safety Guide: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी होता है, लेकिन कुछ ऐसे घुमक्कड़ लोग भी होते हैं जो हर 4 या 5 महीने में पहाड़ों पर हाईकिंग के लिए निकल जाते हैं।

हाइकिंग आजकल लोगों के बीच काफी फेमस एडवेंचर एक्टिविज बनते जा रहा है, क्योंकि हैईकिंग के दौरान पहाड़ों, नदियों, झरनों और घने जंगलों होते हुए सफर करना काफी अच्छा लगता है।

लेकिन कई बार यह भी खबर आती है कि कुछ लोग हाईकिंग के लिए पहाड़ों में निकले थे और पिछले कुछ दिनों से लापता है। ऐसे में हाईकिंग के समय सुरक्षित रहना बहुत जरूरी हो जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके हाईकिंग टिप्स को सुरक्षित आयर यादगार बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

हाइकिंग के समय ग्रुप से अलग न हों

hiking safety tips    

हाइकिंग करने कई लोग एक साथ निलकते हैं, लेकिन बाद में मालूम चलता है कि कुछ लोग अलग ही दिशा में हाइकिंग करने के लिए निकल पड़े हैं। ऐसे में अगर आप पहली पर हाईकिंग के लिए निकल रहे हैं तो फिर ग्रुप से कभी भी अलग न हो। हाईकिंग के समय जितना ग्रुप के साथ सफर करेंगे आप उतना ही सुरक्षित रहेंगे और सफर यादगार होगा।

हाइकिंग के समय जानवरों को परेशान न करें

घने जंगलों में हाईकिंग करते समय जंगली जीव-जंतुओं से सामना होना मामूली बात है, लेकिन हाईकिंग करते समय जानवरों के साथ छेड़-छाड़ आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। ऐसे में हाइकिंग के समय किसी भी जानवर को छेड़-छाड़ से बचें।

इसे भी पढ़ें: रेगिस्तान घूमने का है प्लान, तो इन जरूरी टिप्स को आप भी फॉलो कर लें

बारिश में हाईकिंग करने से बचें

hiking safety guide

अगर आप ग्रुप के साथ भी हो और जानवर को परेशान भी नहीं कर रहे हो, लेकिन भारी बारिश में ही हाइकिंग के लिए निकल पड़े हैं, तो फिर बड़ी मुसीबत खाड़ी हो सकती है। (गोवा ट्रिप न करें ये गलतियां)

भारी बारिश में ही कई लोग लापता हो जाते हैं। लैंडस्लाइड, तेज बहता पानी, पेड़ गिरने आदि कई कारणों से बचने के लिए बारिश में हाईकिंग करने से बचना चाहिए।

हाईकिंग के समय मैप या कम्पास कैरी करें

अगर आप पहली बार पहाड़ों में हाईकिंग पर निकल रहे हैं, तो फिर आपके पास मैप और कम्पास जरूर होना चाहिए। अगर आप दिशा भटक जाते हैं तो ये दोनों चीज आपको लापता होने से बचा सकती है।

इसे भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट घूमने का प्लान है तो इन जरूरी ट्रैवल टिप्स को फॉलो करें, सफर यादगार होगा

 


हाईकिंग से पहले स्थानीय प्रशासन को बताएं

top  hiking tips for beginners

पहाड़ों या फिर घने जंगलों में हाईकिंग पर निकले से पहले स्थानीय प्रशसन को बताना बहुत जरूरी होता है। हाईकिंग के समय अचानक आई मुसीबत से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन काफी भी काम आ सकती है। (राजस्थान के लिए ऐसे करें बैग पैकिंग)

हाइकिंग के समय इन टिप्स को भी फॉलो करें

  • हाइकिंग पर जाने से पहले जरूरी दवा पैक करना न भूलें।
  • हाईकिंग पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी रखना बहुत जरूरी है।
  • मोबाइल को फूल चर्च कर लें। पॉवर बैंक भी साथ में जरूर कैरी करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।