herzindagi
how to pack bag for rajasthan trip

राजस्थान घूमने का है प्लान, तो यूं करें बैग पैकिंग

राजस्थान में घूमने का अपना एक अलग ही आनंद है। हालांकि, राजस्थान जाने से पहले आपको बैग पैकिंग करते समय कुछ चीजों को अवश्य रखना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2023-07-14, 13:35 IST

राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां पर हर कोई एक बार अवश्य घूमना चाहता है। इस राज्य का अपना एक अलग ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व है। रॉयल पैलेस से लेकर युद्ध से क्षतिग्रस्त किले आपको अपवनी ओर आकर्षित करते हैं। इतना ही नहीं, इस राज्य की भव्यता के साथ-साथ यहां का खान-पान, रहन-सहन, त्योहार और कल्चर आदि सब कुछ बेहद ही आकर्षक है।  

यही कारण है कि अक्सर लोग सोलो ट्रिप या फिर फैमिली के साथ यहां पर घूमने के लिए आते हैं। लेकिन राजस्थान आने के बाद आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए आपको अपने घर से ही सही तरह से तैयारी शुरू करनी चाहिए। बैग पैकिंग करते समय आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

लाइटवेट हों कपड़े 

how to pack for rajasthan trip

राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां आपको अपेक्षाकृत अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से, गर्मी के दिनों में यहां का तापमान काफी बढ़ जाता है। ऐसे में जब आप पैकिंग करें तो सूती या लिनेन जैसे फैब्रिक के कपड़े रखना अधिक अच्छा रहेगा। आप टी-शर्ट से लेकर शॉर्ट्स आदि को पैक करें। 

इसे जरूर पढ़ें: राजस्थान के इन 3 ऑफबीट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स को विजिट करना है बेहद एक्साइटिंग

सन प्रोटेक्शन को ना करें इग्नोर

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में धूप बहुत तेज हो सकती है और ऐसे में वहां घूमते समय आपको अपना अतिरिक्त ध्यान रखना होगा। इसलिए, धूप से बचाव के लिए आपको आवश्यक सामग्री जैसे कैप, सनग्लासेस और सनस्क्रीन आदि जरूर पैक करें। इतना ही नहीं, बैग में लाइटवेट स्कार्फ भी अवश्य रखें, जिसे आप धार्मिक स्थलों पर अपने सिर या कंधों को ढकने के लिए इस्तेमाल कर सकें।

रखें अतिरिक्त फुटवियर

यूं तो बाहर जाते समय हम सभी फुटवियर की एक अतिरिक्त जोड़ी हमेशा अपने बैग में पैक करते हैं। लेकिन राजस्थान के लिए बैग पैक करते समय आप ऐसे फुटवियर को रखें, जो कंफर्टेबल हों और उसे पहनकर ऊबड़-खाबड़ सड़कों, महलों और किलों में आराम से चल सकें।  

रखें जरूरी डॉक्यूमेंट

travel tips for rajasthan

अक्सर जब हम अपने देश में ही यात्रा करते हैं तो जरूरी डॉक्यूमेंट्स को कैरी नहीं करते हैं। लेकिन हमेशा अपने बैग में आधार कार्ड से लेकर अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अवश्य रखें। इनकी आपको कभी भी आवश्यकता हो सकती है।

अगर आप चाहें तो इनकी फोटोकॉपी करवाकर उसे अपने साथ कैरी करें। साथ ही, मेल व फोन में भी पासपोर्ट से लेकर पहचान पत्र की कॉपी जरूरी रखें। इसके अलावा, कैश भी अवश्य कैरी करें। आजकल लोग कैश बहुत कम कैरी करते हैं। यकीनन यहां पर आपको आसानी से एटीएम मिल जाएंगे, लेकिन कुछ जगहों पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: राजस्थान जाने का बना रही हैं प्लान तो इन बातों को जरूर जान लें

रखें गाइडबुक

राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां पर देखने व घूमने के लिए काफी कुछ है। आप अपनी  यात्रा में किसी बेहतरीन एक्सपीरियंस को मिस ना करें, इसलिए अपने साथ गाइडबुक अवश्य रखें। आप चाहें तो ट्रैवल ऐप को भी अपने फोन में डाउनलोड कर सकती हैं, जिससे आपको राजस्थान घूमने में अधिक आसानी हो।  

छोटी-छोटी चीजों को ना भूलें

राजस्थान ट्रैवल करते हुए आपको कई चीजों की जरूरत महसूस हो सकती हैं, जिसे अक्सर हम सभी भूल जाते हैं। इसलिए, आप स्मॉल ट्रैवल साइज फर्स्ट एड किट में जरूरी दवाइयां रखने से लेकर डेपैक, हाइड्रेटेड रहने के लिए एक रियूजेबल वाटर बोतल, एक पावर बैंक आदि को भी अपने साथ कैरी अवश्य करें। इससे आपके लिए राजस्थान में घूमना अधिक सुविधाजनक बन जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

मिताली जैन 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।