herzindagi
 things you should never do while using power bank in hindi

पावर बैंक यूज करते समय कभी न करें ये 3 गलतियां

पावर बैंक का यूज कई लोग करते हैं पर पावर बैंक का यूज करते समय कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको पावर बैंक यूज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-06-16, 13:32 IST

पावर बैंक का इस्तेमाल आप कहीं पर भी कर सकते हैं लेकिन पावर बैंक का यूज करते समय कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप पावर बैंक यूज करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगी तो इससे आपको पोन और पावर बैंक दोनों ही खराब हो सकता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको पावर बैंक का यूज करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1)पावर बैंक और फोन को साथ में चार्ज करना

points you should never do while using power bank

अक्सर लोग पावर बैंक को जब चार्जिंग के लिए लगाते हैं तो उसी समय फोन को पावर बैंक से कनेक्ट कर देते हैं और फोन चार्ज होने लगते है। ऐसा अगर आप भी करती हैं, तो आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से फोन की बैटरी खराब हो सकती है और साथ ही पावर बैंक के सर्किट को नुकसान होने के साथ-साथ बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है। दोनों को साथ में चार्ज करने से फोन की बैटरी या फिर पावर बैंक की बैटरी गर्म भी हो सकती है।

2)पावर बैंक को पूरी तरह चार्ज किए बिना यूज करना

कई बार लोग पावर बैंक को रात भर चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते हैं। पावर बैंक को रात भर चार्ज में लगाकर छोड़ने पर पावर बैंक की बैटरी खराब हो जाती है। वहीं कई लोग घर से बाहर जाने से पहले पावर बैंक को पूरी तरह चार्ज नहीं करते हैं और बिना चार्ज किए ही उसे यूज करते रहते हैं जब तक पावर बैंक की बैटरी खत्म न हो जाए। ऐसा आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे भी पावर बैंक के सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ता है।(अपने लैपटॉप की बैटरी हेल्थ को ऐसे करें चेक)

अगर आपके पावर बैंक में यह फीचर है कि वह फुल बैटरी होने पर अपने आप चार्जिंग मोड ऑफ कर देता है तो आप पावर बैंक को रात में चार्ज में लगा सकती हैं ताकि सुबह तक आपको पुरी तरह चार्ज हुआ पावर बैंक मिले।

इसे भी पढ़ें:फोन का हेडफोन जैक नहीं कर रहा काम तो आजमाएं ये ट्रिक्स

3) पावर बैंक को अन्य चार्जर से चार्ज करना

अगर आप पावर बैंक को अन्य चार्जर से चार्ज करेंगी तो वह चार्जर पावर बैंक को पर्याप्त वोल्टेज प्रदान नहीं करेगा। अगर आपके पावर बैंक का मूल चार्जर खराब हो गया है तो किसी भी परिस्थिति में कोई दूसरा चार्जर इस्तेमाल न करें। हमेशा मूल चार्जर ही खरीदें क्योंकि सस्ते चार्जर पावर बैंक की बैटरी को खराब भी कर सकते हैं। इसके अलावा पावर बैंक को कभी भी ऐसी जगह पर चार्ज करते समय न रखें जहां पर नमी हो या फिर आसपास पानी हो इससे पावर बैंक के चार्जिंग पोर्ट में पानी जा सकता है और पावर बैंक खराब हो सकता है।

 इसे भी पढ़ें-Hacks: मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां जानें

इन बातों का ध्यान आपको पावर बैंक यूज करते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।