herzindagi
gorakhpur link expressway will start in april second week

Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर से शुरू हो रहे इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में जान लें यहां, यात्रा में नहीं होगी परेशानी

गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाली इस सड़क को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद आम लोग इससे यात्रा कर पाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-04-02, 14:24 IST

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनने के बाद अब लोगों को इसके खुलने का इंतजार है। इसका 99 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है, इसलिए लोगों को पूरी उम्मीद है कि यह जल्दी ही खुल जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे अप्रैल में आम लोगों के लिए खोल दिया जिसके बाद, लंबे समय का सफर कम घंटों में पूरा करना आसान हो जाएगा। इस सड़क के निर्माण कार्य को महाकुंभ से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा सका। लेकिन, अब इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस एक्सप्रेस-वे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़ी जानकारी

gorakhpur link expressway will start in april second weekaq

  • यह एक्सप्रेस-वे लगभग 91.35 किमी लंबा है।
  • खबरों के मुताबिक इसे 10 से 20 अप्रैल के बीच शुरू किया जा सकता है।
  • इस एक्सप्रेसवे के खुल जाने से सबसे ज्यादा फायदा लखनऊ जाने वाले लोगों को होगा, क्योंकि गोरखपुर से लखनऊ का सफर कम समय में किया जा सकेगा।
  • अभी यह एक्सप्रेसवे 4 लेन का बनाया गया है। माना जा रहा है कि इसे भविष्य में 6 लेन तक विस्तार दिया जा सकता है।
  •  इस नए एक्सप्रेसवे में इंटरचेंज भी दिए गए हैं। सरया तिवारी, सिकरीगंज, हरनही और बेलघाट में इंटरचेंज बन गया है।
  • इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत गोरखपुर बाईपास के पास स्थित जैतपुर गांव से होगी और आजमगढ़ के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Beawar-Bharatpur Expressway: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी, ब्यावर से भरतपुर के बीच बनने जा रहा है 342 KM लंबा एक्सप्रेसवे

एक्सप्रेसवे से लोगों को क्या फायदा मिलता है?

gorakhpur link expressway will start in april second weekd

  • एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने में कम समय लगता हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि सड़कें अच्छी होती हैं।
  • गाड़ियां तेज गति से चल सकती हैं और लेन ज्यादा होने की वजह से ट्रैफिक भी नहीं होता।
  • बार-बार ब्रेक लगाने और स्टार्ट-स्टॉप ट्रैफिक की समस्या नहीं होती, जिससे पेट्रोल भी ज्यादा खर्च नहीं होता। इससे माइलेज अच्छी आती है।
  • एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड ज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।
  • प्रमुख शहरों और पर्यटन स्थलों तक एक्सप्रेसवे से पहुंचना आसान होता है।
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट और अन्य शहरों के उद्योग और विकास में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें-Upper Ganga Canal Expressway: नोएडा से मेरठ के रास्ते जल्द ही तेज होगी यात्रा, जानें किन राज्यों के लोगों को होगा फायदा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।