पितृपक्ष के दौरान पिंडदान करने के लिए सबसे ज्यादा गया जाना खास माना जाता है। यहां अपने पितरों के लिए केवल देश से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से लोग आते हैं। पितृपक्ष का समय पितरों के लिए अच्छा माना जाता है। यह ऐसा समय है, जब पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए उनके परिवार वाले पिंडदान जैसे कर्मकांड करने के लिए गया जी जाते हैं। गया जी, बिहार में स्थित है। वैसे तो देश में गया जी के अलावा और भी कई जगहें हैं, लेकिन इनमें से सबसे खास गया जी की जगह को समझा जाता है। अगर आप पितृपक्ष के दौरान पहली बार पिंडदान के लिए गया जी जा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पिंडदान का पूरा खर्च, कैसे पहुंचे और कहां रुकें, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ट्रेन से गया जी कैसे जाएं- बिहार में गया जंक्शन (Gaya Junction) के लिए आप टिकट बुक कर सकती हैं। गया जी के लिए देश के प्रमुख शहरों से सीधी ट्रेन उपलब्ध है। यह देश के बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां आपको हमेशा भीड़ देखने को मिलेगी। यहां से आपको पिंडदान स्थल जाने के लिए ऑटो-टैक्सी की सुविधा मिल जाती है।
आप किसी भी शहर से अगर पहली बार गया जी पिंडदान के लिए आ रही हैं, तो आप गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bodhgaya Airport) के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यहां के लिए आपको सीधी फ्लाइट मिल जाएगी। यहां से भी आराम से ऑटो लेकर पिंडदान स्थल जा सकते हैं।
कई लोग ऐसे भी हैं, तो बिहार के आस-पास के जिलों से गया जी आ रहे होंगे। वह चाहें तो अपनी गाड़ी या बस से गया जी आ सकते हैं। देश के प्रमुख शहरों से बिहार के लिए बस भी चलती है। आप पटना के लिए बस ले सकते हैं। पटना से गया की दूरी लगभग 100 किमी है।
इसे भी पढे़ं- बिहार के इस जिले में घूमना है बहुत खास, क्या आप भी गए हैं यहां?
इसे भी पढे़ं- फ्री में पटना की इन शानदार और ऐतिहासिक जगहों को आप भी कर सकती हैं एक्सप्लोर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।