1 सितंबर 2019 से भारत में मोटर वेहिकल एक्ट के नए नियम लागू हो गए हैं जिसे इसी साल बिल के तौर पर संसद में पास किया गया था। इस एक्ट के अनुसार अब ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों को 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ सकता है। हाल ही में गुरुग्राम के एक ट्रैक्टर ड्राइवर पर 59000 रुपए का जुर्माना लगा है क्योंकि उसने ट्रैफिक से जुड़े 10 नियम तोड़े थे। ऐसे ही टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और अन्य वाहनों पर लगातार भारी जुर्माना लग रहा है।
सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ये जुर्माना चुकाने के लिए अदालत के चक्कर काटने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए ये जुर्माना वसूलने के नियम लागू नहीं हुए हैं। यानी अगर चालान कट गया तो ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने के लिए ही अदालत के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। ये सिर्फ प्राइवेट वाहनों पर ही नहीं बल्कि टैक्सी सर्विस, बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि सभी पर लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें- ट्रेन की टिकट अब होगी और महंगी, IRCTC के ये नए नियम हुए लागू
इस तरह से बढ़ा है जुर्माना-
- सीट बेल्ट न लगाने पर पहले 100 रुपए जुर्माना था अब 2000 रुपए जुर्माना है।
- बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर पहले 1000 रुपए जुर्माना था अब 5000 रुपए है।
- बिना इंश्योरेंस ड्राइविंग के लिए पहले 1000 रुपए जुर्माना था अब 2000 रुपए है।
- ड्राइविंग के वक्त मोबाइल पर बात करने वालों को पहले 1000 रुपए जुर्माना था अब 5000 रुपए है।
- शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले को पहले 500 रुपए जुर्माना था अब 10 हज़ार रुपए के साथ 6 माह की जेल हो सकती है और अगर दूसरी बार किया तो 15 हज़ार जुर्माने के साथ दो साल की जेल।
- अगर ट्रिपलिंग की तो पहले 100 रुपए जुर्माना था अब 2000 रुपए और तीन साल तक लाइसेंस निलंबित होने का खतरा।
अगर दो-तीन नियम तोड़े हैं तो सबका मिलाकर जुर्माना देना होगा।
भारत में जब भी कोई बड़ी खबर होती है तो सोशल मीडिया पर उससे जुड़े मीम्स जरूर बनते हैं। अब ट्रैफिक नियमों का उलंघन करना तो बहुत बड़ी खबर है और लोग बाकायदा इसका मज़ाक भी उड़ा रहे हैं।
लोग कई फिल्मों के डायलॉग शेयर कर रहे हैं और ये मीम्स बहुत लोकप्रीय हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर #TrafficVoilation के हैशटैग से हज़ारों ट्वीट्स शेयर हो चुकी हैं। लोग बड़े क्रिएटिव तरीके से ये ट्वीट्स शेयर कर रहे हैं।
खास तौर पर राजपाल यादव और दीपक डोबरियाल की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।
कई मीम्स में तो नेताओं की तस्वीरें भी दी गई हैं।
ट्रैफिक पुलिस अब ज्यादा गंभीर हो गई है तो मीम्स उन्हें लेकर भी बनने लगे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सोने से लेकर सब्जियों तक, इस सितंबर ये 5 चीज़ें हो गई हैं महंगी
वैसे तो जुर्माने बहुत ज्यादा हैं, लेकिन अब अपनी गाड़ी पर जाति लिखने वालों को भी जुर्माना देना होगा। अब ऐसे लोगों की खैर नहीं।
तो अब आपने देख ही लिया होगा कि क्या हाल है ट्रैफिक के चालान और उसके नियमों का। ध्यान से गाड़ी चलाएं और सारे कागज़ात संभाल कर रखें। अगर नहीं रखे तो समस्या बढ़ सकती है। और ध्यान रखें कि ये नियम आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। बाकी तो इन memes का मज़ा लें और खुश हो जाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों